छत्तीसगढ़

चकरभाठा क्षेत्र में हुआ विहिप बजरंग दल के नए समिति का गठन Formation of new committee of VHP Bajrang Dal in Chakarbhatha area

 

*चकरभाठा क्षेत्र में हुआ विहिप बजरंग दल के नए समिति का गठन*

आज दिनांक 7- 8-2021 दिन शनिवार को विहिप बजरंग दल के महाराण प्रताप प्रखंड अंतर्गत चकरभाठा खण्ड समिति मनोनीत करने के लिए एक बड़ी बैठक आहूत की गई थी, जिसमे 11 गांव के सैकड़ों युवाओं ने अपनी गरिमामय उपस्थिति प्रदान की।।

*आज की महत्वपूर्ण बैठक में प्रखण्ड मंत्री यश तिवारी की मेहनत का खासा अच्छा परिणाम देखने को मिला, उनके नेतृत्व और संयोजन के प्रभाव से इतनी बड़ी युवा शक्ति संगठन में सम्मिलित हुई।।*
अंचल के जागरूक क्षेत्रवासियों के द्वारा अक्सर ये सूचना प्राप्त होती रही कि चकरभाठा थाना परिक्षेत्र के लगभग 1 दर्जन ग्रामो में रविवार के दिन बाहर से आकर भोले भाले हिन्दू परिवारों को स्वस्थ , *आर्थिक , नोकरी का प्रलोभन देकर धर्मातरण करने का षड्यंत्र करते हैं। विश्व हिंदू परिषद बजरंग की बैठक में आये युवाओं के द्वारा पुनः यह मुद्दा उठाया गया।।*

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष श्री ललित मखीजा जी प्रान्त सह कोषाध्यक्ष संदिप गुप्ता जी , जिला मंत्री विकाश शर्मा जी , सह मंत्री दिपक सोनी जी , जिला सत्संग प्रमुख प्रमोद कश्यप जी की गौरवमयी उपस्थित पर समस्याओं की जानकारी दी गई,
बजरंग दल के जिला सयोंजक दिपक सिंह ततपश्चात
चकरभाठा खण्ड समिति को मनोनीत करके एवम बजरंगियो द्वारा बताई गई समस्यों को लेकर चकरभाठा थाना में आदरणीय टीआई महोदय से मिलकर उन्हें अवगत कराया गया।।

*बजरंग दल ने साफ शब्दों में प्रसाशन को सचेत कर दिया है*
*कि समय रहते अगर इन चीजों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए नही रोक गया तो विहिप की युवा शक्ति बजरंग दल समाज के सहयोग से उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगी।।*

इस महत्वपूर्ण बैठक में बजरंग दल के जिला सयोंजक दिपक सिंह , सह संयोजक रोनक केसरी जी , विघार्थी प्रमुख गिरजा शंकर जी के द्वारा युवाओं को महत्वपूर्ण जानकारियां एवं कार्यशैली समझाई गई।।

*कार्यक्रम के आयोजक मंडल में प्रखंड मंत्री यश तिवारी जी के साथ प्रखंड अध्यक्ष सुनील रजक जी सयोंजक दिपक यादव जी सह संयोजक हिमांशु जी कन्हैया साहू , ऐश्वर्य का विशेष योगदान प्राप्त हुआ।।*

Related Articles

Back to top button