छत्तीसगढ़

विश्व आदिवासी दिवस पर होंगे विविध कार्यक्रम मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वर्चुअल माध्यम से होंगे शामिल

विश्व आदिवासी दिवस पर होंगे विविध कार्यक्रम
मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वर्चुअल माध्यम से होंगे शामिल

उद्योग मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा कार्यक्रम में रहेंगे उपस्थित

जगदलपुर – विश्व आदिवासी दिवस पर जिले में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। दोपहर 12 बजे से जिला कार्यालय के प्रेरणा हाल में मुख्य कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल वर्चुअल रूप में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। उद्योग मंत्री और बस्तर जिला प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। साथ ही बस्तर सांसद श्री दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव श्री रेखचन्द जैन, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री चंदन कश्यप, विधायक चित्रकोट श्री राजमन बेंज़ाम, क्रेडा के अध्यक्ष श्री मिथलेश स्वर्णकार, मछुवा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री एमआर निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू सहित अन्य गणमान्य अतिथि शामिल होंगे।
आदिवासी विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य कार्यक्रम में व्यक्तिगत, सामुदायिक वन संसाधन वनाधिकार मान्यता पत्रक का वितरण के साथ ही मेधावी जनजाति छात्रों का सम्मान भी किया जाएगा। इसके उपरांत जामावड़ा में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाएगा । 9 अगस्त की शाम टाउन हाल (श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार ) में आदिवासी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।इसके अलावा परपा में सर्व समाज भवन का भूमिपूजन और कोया समाज भवन का लोकार्पण कार्यक्रम रखा गया है।

Related Articles

Back to top button