खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु इस माह के हर रविवार को चलेगा वृहद अभियान

भिलाई/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत इस माह के प्रत्येक रविवार को स्वच्छता संकल्प देश का, हर रविवार विशेष सा आईईसी अभियान चलाया जाएगा! इसकी शुरुआत 8 अगस्त दिन रविवार से होगी! अभियान के तहत बैनर, पोस्टर और नुक्कड़ नाटक करते हुए जागरूकता प्रसारित करेंगे। भिलाई निगम द्वारा रविवार को लोगों को आकर्षित करते हुए उन्हें स्वच्छता की गतिविधियों से जोडऩे प्रेरित किया जाएगा, ताकि शहर को स्वच्छ बनाने में सभी अपनी नैतिक जिम्मेदारियां निभा सके। निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने सभी जोन आयुक्त व स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि अगस्त माह के हर रविवार को विशेष अभियान में स्वच्छता संबंधी ईवेंट और गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए। स्वच्छता के विभिन्न आयोजनों के माध्यम से जागरूकता अभियान के लिए निगम के सभी जोन कार्यालयों द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। रविवार को सफाई मित्रों द्वारा सार्वजनिक स्थलों, स्लम एरिया में लोगों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाने के साथ ही कर्मचारी होर्डिंग्स, पोस्टर का प्रदर्शन, दुकानों में स्टीकर व पाम्प्लेटस का वितरण करेंगे। नुक्कड़ नाटक व गतिविधियों के माध्यम से लोगों को स्वच्छ रहने के उपाय बताते हुए घर से निकलने वाले गीले एवं सूखे कचरे को व्यवस्थित तरीके से हरे व नीले डब्बे में डालने की जानकारी, व्यवसायिक क्षेत्र में अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखने की जानकारी मनोरंजन करते हुए देंगे।
स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार अगस्त माह के हर रविवार को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसमें हर रविवार को स्वच्छता के अलग-अलग विषयों पर लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जाएगा। प्रथम रविवार को गंदगी से आजादी कैंपेन, सफाई मित्रों द्वारा सुरक्षा चैलेंज, स्लम एरिया में नुक्कड़ नाटक, वृक्षारोपण, नागरिकों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाना, द्वितीय रविवार को घरेलू हानिकारक कचरे से आजादी कैंपेन के तहत मोहल्लों में कूड़ा पृथकीकरण, हानिकारक कचरे का निपटान, तीसरे सप्ताह में सिंगल यूज प्लास्टिक से आजादी कैंपेन के तहत बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध हेतु नुक्कड़ नाटक, पाम्प्लेट के माध्यम से जागरूक करना एवं चतुर्थ रविवार को लिटरिंग एवं स्पिटिंग से आजादी कैंपेन, मोहल्लों में जीवीपी पाइंटस को समाप्त करना, वॉल पेंटिंग के जरिए शहर का सौंदर्यीकरण जैसी गतिविधियां भी होंगी।

Related Articles

Back to top button