जनपद पंचायत अकलतरा के आने वाले ग्राम अमोरा में आज सांस्कृतिक भवन का उद्घाटन Inauguration of cultural building today in Amora, coming village of Janpad Panchayat Akaltara

जनपद पंचायत अकलतरा के आने वाले ग्राम अमोरा में आज सांस्कृतिक भवन का उद्घाटन
अजय शर्मा ब्यूरो
ग्राम अमोरा में आज माननीय विधायक श्री सौरभ सिंह स पत्नी द्वारा आज सांस्कृतिक भवन का उद्घाटन जनपद पंचायत सीओ तिवारी जी एवं सुशांत सिंह स पत्नी के साथ शिवानी सिंह जनपद पंचायत अध्यक्ष, सुमित सिंह स पत्नी सुष्मिता सिंह जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य श्याम लाल बर्मन एवं समस्त ग्रामवासी अमोरा आज दिनांक 8/8/2021 को किया जाएगा।
समस्त ग्रामवासी अमोरा के लिए अत्यंत हर्ष की बात है।
अमोरा गांव में नवनिर्मित मंगल भवन एवं दो सांस्कृतिक भवनों का उद्घाटन उत्कृष्ट विधायक भैया श्री सौरभ से जी के कर कमलों द्वारा किया जाना है,
हमारे हृदय सम्राट सौरभ भैया एवं समस्त महानुभाव आगंतुक के स्वागत में आप समस्त ग्रामवासी अपनी उपस्थिति जरूर देवे दोपहर 3:00 बजे से ग्राम पंचायत भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कल की सभा प्रारंभ होगी
अतः आप समस्त महानुभाव ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में उपस्थित होकर उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में आवश्यक सहयोग प्रदान करें.
धन्यवाद
विनीत
सरपंच अंजलि भानु उपसरपंच
सुधा सिंह एवं समस्त
ग्राम पंचायत अमोरा