जांजगीर

निस्वार्थ भाव से सेवा देकर डॉ. संतोष पलेट चन्द्रपुर के लोगो के दिल मे बना रहे है जगह

*चन्द्रपुर*- विधानसभा अन्तरगर्त मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पूर्व बी.एम.ओ. डां. संतोष पटेल इन दिनों अपनी सेवा भाव के लिए चन्द्रपुर मे काफि चर्चित है वो लगातार मुफ्त शिविर लगाकर चन्द्रपुर के आम जन कि मुफ्त मे इलाज कर रहे है तथा क्षेत्र कि जनता को स्वस्थ एवं कोरोना महामारी से दूर रखने का हर संभव प्रयास कर रहे है क्षेत्र कि जनता डां. संतोष पलेट को चन्द्रपुर का सोनू सूद मान रहे है जो मुसिबत मे लोगो मे मदद के लिए आगे आ रहे है बावजूद इसके शासन – प्रशासन उनके 10 माह का सैलरी न देकर उन्हे प्रताड़ित कर रहे है जिससे क्षेत्र कि जनताओ मे भारी आक्रोश साफ देखने को मिल रहा है क्योकि जो व्यक्ति आज गरीबो के लिए मसीहा कि तरह काम कर रहे है उन्हे ये शासन क्यों परेशान कर रही है अब देखना ये होगा कि सत्य को कब तक परेशान किया जायेगा

Related Articles

Back to top button