महिलाओं की नसबंदी बंद हो गई है इसकी वजह सहमति फार्म के खत्म होने को बताया जा रहा

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ बिलासपुर- जिला अस्पताल समेत आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में महिलाओं की नसबंदी बंद हो गई है। इसकी वजह सहमति फार्म के खत्म होने को बताया जा रहा है। इसके बिना डॉक्टर नसबंदी करने से कतरा रहे हैं। उन्हें डर है कि कोई गड़बड़ी होने पर पूरा दोष उन पर डाल दिया जाएगा।
नसबंदी कांड की दहशत धीरे-धीरे कम हो रही है। महिलाएं फिर से नसबंदी कराने के लिए आगे आ रही हैं। इसी वजह से इस माह जिला अस्पताल में रोजाना चार से पांच महिलाओं की नसबंदी हो रही थी। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी लगातार महिलाएं नसबंदी कराने पहुंच रही थीं। वहीं, पिछले एक सप्ताह से महिला नसबंदी पूरी तरह से बंद है। नसबंदी के लिए सहमति फार्म नहीं होने से प्रक्रिया रुक गई है। बिना औपचारिकता पूरी किए आपरेशन करने पर गड़बड़ी होते की स्थिति में पूरा दोष डॉक्टर पर आएगा। संवेदनशील मामला होने के कारण डॉक्टर आपरेशन करने को तैयार नहीं हैं।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117