अँगना मे शिक्षा कार्यक्रम के तहत तागा मे माताओ का हुआ उन्मुखीकरण
जांजगीर चांपा -नवाचारी शिक्षिका मधु कारकेल के नेतृत्व मे शा प्रा शाला तागा मे अँगना मे शिक्षा कार्यक्रम के तहत माताओ का उन्मुखीकरण किया गया जिसमे माताओ ने बढ चढ कर माता उन्मुखीकरण की पाठशाला मे भाग लेकर घर के आँगन मे बच्चो को किस प्रकार से शिक्षा देना है इसके गुण सीखे इस कार्यक्रम के संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए नवाचारी शिक्षिका मधु कारकेल ने बताया की माताएँ अपने घरो मे बच्चो को घर की रोजमर्रा उपयोग मे आने वाली सामग्रीयो से नवाचारी पध्दति के माध्यम से शिक्षा दे सकती है इसके लिए घर की रसोइ के सामानो को टीएल एम के रूप मे उपयोग किया जा सकता है जिसमे आलू,टमाटर,साबुन इत्यादि दैनिक जीवन मे उपयोग की जाने वाली सामग्रीयो को माताएँ अपने घरो मे रहकर बच्चो को अच्छी शिक्षा दे सकती है
शाला के प्रधान पाठक रामकुमार कश्यप ने गांव की माताओ से अपील करते हुए कहा की वर्तमान समय मे कोविड संक्रमण के कारण शाला कोविड नियमो के अनुरूप तो खुल रहे है लेकिन बच्चो की उपस्थिति कुल दर्ज की आधी ही है अँगना मे शिक्षा का कार्यक्रम तभी संभव होगा जब माताएं अपने घरो मे बच्चो को पठन पाठन कराएँगी तभी हम शैक्षिक स्तर मे सुधार करते हुए कार्य कर सकते है शाला के वरिष्ठ शिक्षक राजेश मरावी ने भी अपने विचार रखे इस अवसर पर श्रीमती चित्रलेखा मरावी श्रीमती श्यामा टैगोर के साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाएँ शाला प्रबंधन के सदस्य व गांव की माताएँ उपस्थित रही