*सांसद विजय बघेल के नेतृत्व में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली प्रवास पर केन्द्रीय मंत्रियों से की सौजन्य मुलाकात*

*बेमेतरा:-* दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल के नेतृत्व में विगत दिनों स्थानीय लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्रियों से सौजन्य मुलाकात की। जिसमे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, मंत्री रेणुका सिंह एवं मंत्री प्रह्लाद पटेल से औपचारिक रूप में भेंटकर क्षेत्र सहित प्रदेशभर की समस्याओं एवं भारतीय जनता पार्टी के आगामी कार्यक्रम के सम्बंध बातचीत की गयी। इस दौरान दुर्ग सांसद विजय बघेल के साथ राजनांदगांव सांसद सन्तोष पांडेय, बेमेतरा पूर्व विधायक-अवधेश सिंह चंदेल,
कवर्धा के पूर्व विधायक अशोक साहू, ज़िला पंचायत बेमेतरा की सांसद प्रतिनिधि एवं प्रखर महिला नेत्री- पुष्पा देवी साहू साँसद, जिला संयोजक झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ बेमेतरा की ज्वाला सिंह ठाकुर, जनपद पंचायत धमधा के सांसद प्रतिनिधि-विमल पटेल एवं नगर पंचायत धमधा के सांसद प्रतिनिधि-अरविंद ताम्रकार शामिल रहे।