खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

केन्द्र सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी कांग्रेस , Congress took to the road against the central government

दुर्ग। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर के द्वारा केन्द्र की भाजपा मोदी सरकार के विरोध में हिन्दी भवन के सामने, गांधी प्रतिमा के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रदर्शन दुर्ग विधायक अरूण वोरा की विषेश उपस्थिति में व जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर के अध्यक्ष गया पटेल के मार्गदर्षन में किया गया। इसके साथ ही स्थानीय प्रशानिक अधिकारियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित ज्ञापन भेजे। ज्ञापन में छत्तीसगढ़ को अविलंब भरपूर मात्रा में खाद मुहैया कराये जाने की मांग की। साथ ही खरीफ 2021 सीजन के लिए राज्य सरकार द्वारा 11.75 लाख टन रासायनिक उर्वरकों के आपूर्ति की मांगी की थी, इसके विरूद्ध 7 जुलाई तक छत्तीसगढ़ को मात्र 5.26 लाख मैट्रिक टन रासायनिक खाद प्रदाय की गई हैं, जो मांग का 45 प्रतिषत है, जिसके चलते राज्य में रासायनिक खाद की किल्लत बनी हुई है। बीते 6 वर्शो की तुलना में इस साल खरीफ सीजन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य को अब तक रासायनिक उर्वरकों की आधी-अधूरी मात्रा ही मिल पाई हैं। यही वजह है कि राज्य में किसानों की मांग के अनुसार रासायनिक उर्वरकों की पूर्ति में दिक्कत हो रही है और खरीफ की खेती प्रभावित होने की आषंका उत्पन्न हो गई है।
कृषि संचालनालय छत्तीसगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार खरीफ  2021 सीजन के लिए केन्द्र सरकार को 11.75 लाख मैट्रिक टन रासायनिक उर्वरकों की आपूर्ति के लिए डिमांड भेजी गई थी, रासायनिक उर्वरक निर्माता कम्पनियों व्दारा छत्तीसगढ़ राज्य को 5.50 लाख टन यूरिया की मांग के विरूद्ध 2.32 लाख टन यूरिया की आपूर्ति की गई है, जो मात्र 42 फीसद हैं।
कार्यक्रम को छ.ग.पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य आर.एन.वर्मा, पूर्व महापौर शंकर लाल तामकार, परमजीत सिह भुई, देवेन्द्र मिश्रा, अजय मिश्रा,अनीस रजा, किसान नेता कल्याण सिंह ठाकुर सदाबहार ने भी संबोधित किया।  कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शिवाकांत तिवारी ने व आभार व्यक्त मध्य ब्लाक कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष अलताफ अहमद ने किया।
इस दौरान मुख्य रूप से कमल नारायण रूंगटा,जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग के प्रवक्ता संदीप श्रीवास्तव, महामंत्री हेमंत तिवारी, संजू धनकर, श्रीमती भगवती ठाकुर,निखिल खिचरिया, नासिर खोखर, राजकुमार साहू, राजकुमार पाली, महीप  सिंह भुवाल, मीना मानिकपुरी, अलख नवरंग, कन्या ढीमर, षिषिरकांत कसार, पाशी अली, अशोक मेहरा, बिन्दु राजपूत, पी.बी.सक्सेना, छत्रसाल गायकवाड़, सौरभ ताम्रकार, मोहित वालदे, चन्ने भाटिया,हरीश पटेल, राकेश साहू, एम.राजेश राव, अब्दुल वहीद कुरैशी,  सन्नी साहू, हामिद अहमद,बृजमोहन तिवारी, आर.एम.सेनापति, नईम चौधरी, लक्की कुरैषी, विश्णु निशाद, गिरधर षर्मा, संदीप चौरसिया, करीष्मा, संगीता, मिथिला यादव, षिव कुमार वैश्णव, कमलेष कुमार नगारची, मासूब अली,हिमांषु सिन्हा, जितेन्द्र चन्द्राकर, षबाना निषा रानी,केडी देवांगन, आरिफ रजा, एम.विष्वनाथ,राममिलन सेन,जितेन्द्र चन्द्राकर सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button