छत्तीसगढ़
एनएसयुआई ने नवपदस्थ सूरजपुर एसडीएम रवि सिंह का किया स्वागत

सूरजपुर। सूरजपुर के नवपदस्थ एसडीएम रवि सिंह के पदस्थापना के बाद जिले के युवा नेता एनएसयूआई प्रदेश सचिव कौनेन अंसारी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को उनके कार्यलय में जाकर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। साथ ही सूरजपुर के पूर्व एसडीएम रहे पुष्पेंद्र शर्मा जिनका कार्यकाल से आम जन किस तरह परेशान हुए है यह बात किसी से छूपी नहीं है, नवपदस्थ एसडीएम रवि सिंह पूर्व में भी सूरजपुर जिले में थे जिसे देखते हुए ही उन्हें पुनः सूरजपुर में बुलाया गया। सूरजपुर के जनता को नवपदस्थ एसडीएम से बहुत आश है एवं हमें उम्मीद भी है कि सूरजपुर में आपके आने से भ्रष्टाचार थमेगा व गैरकानूनी कार्यो में अंकुश लगेगा। स्वागत में युवा कांग्रेस महासचिव फिरोज अंसारी, एनएसयूआई जिला संयोजक अविनाश साहू, अफरोज खान, यश साहू, समीर राजवाड़े उपस्थित रहे।