नंदनी पुलिस की तत्परता से सकुशल वापस आई लापता लड़कियां, The missing girls came back safely due to the readiness of Nandani police

सबका संदेश के लिए राकेश जसपाल की रिपोर्ट
नंदिनी अहिवारा/अपनी मां की डांट फटकार के कारण अहिवारा से लड़कियां नाराज होकर घर से निकल गई, जिसकी सूचना तुरंत घरवालों ने नंदिनी थाने में दी, मामले को संज्ञान में लेकर तुरंत पुलिस हरकत में आई नगर निरीक्षक ने तत्परता से स्टाफ को निर्देश देने के बाद स्वयं पतासाजी में लग गए यह चंद घंटे में पुलिस ने लापता लड़कियों की पूरी जानकारी प्राप्त कर ली और 27-7- 2021 को जिला बेमेतरा के बेरला से सकुशल बरामद की गई नंदनी थाने लाकर परिजनों को सुपुर्द किया और नगर निरीक्षक ने परिजनों को समझाई देते हुए कहा कि माता-पिता किशोर लड़के लड़कियों की हरकतों पर नजर रखें पुलिस की तत्परता से इन परिवारों के घर खुशियां लौट आई, नंदनी कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा गजबे ने थाने में जाकर लापता, लड़कियों का कुशलक्षेम पूछा एवं परिजनों को कहा कि बच्चों का हमेशा ख्याल रखा करें एवं हर संभव शिक्षित कराने का प्रयास करें ताकि बच्चों का ध्यान शिक्षा में रहे पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा की और सकुशल बच्चों को वापस लाने पर पुलिस स्टाफ को धन्यवाद दिया l