Uncategorized
झझपुरीकला में दो समुदायों के बीच धार्मिक स्थल को लेकर विवाद हो गया
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ बिलासपुर- लोरमी थाना क्षेत्र के झझपुरीकला में लाठीचार्ज के बाद गांव में तनाव के बाद सुबह से जिले के आसपास के थाना क्षेत्र से पुलिस पहुंची। गांव के एक पक्ष में अभी भी तनाव की स्थिति है। मालूम हो कि शुक्रवार की रात झझपुरीकला में दो समुदायों के बीच धार्मिक स्थल को लेकर विवाद हो गया था।स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गांव के चारों ओर बेरिकेट्स लगा दिए गए हैं और बाहरी लोगों के घुसने पर पाबंदी लगा दी गई है। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने गांव में धारा 144 लगा दी है। गांव में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117