Uncategorized

जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे यातायात विभाग मुस्तैदी से कर रहा कार्य

जांजगीर -पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर एवं अति . पुलिस अधीक्षक  संजय महादेवा के मार्गदर्शन में सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए लगातार यातायात पुलिस के द्वारा प्रयास किया जा रहा है , जिसमें कि विगत 03 दिनों के भीतर ही यातायात पुलिस के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 151 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही किया जाकर 33,400 = 00 रू समन शुल्क वूसल किया गया है तथा 01 वाहन चालक के विरुद्ध शराब पीकप वाहन चलाते पाये जाने पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है जिस पर माननीय न्यायालय के द्वारा 10,000 = 00 रू के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है उक्त नियमों का लंघन करने वालों में से 14 वाहन चालकों का ड्रायविंग लायसेस जप्त कर 03 महीने के निलंबन के लिए जिला परिवहन अधिकारी को भेजा गया है , जिस पर अग्रिम कार्यवाही जिला परिवहन अधिकारी के द्वारा किया जा रहा है , यातायात पुलिस की यह मुहिम लगातार जारी है । यातायात पुलिस लोगो से अपील करती है कि यातायात नियमों का सदैव पालन . करें

Related Articles

Back to top button