छत्तीसगढ़

4 (क) जुआ एक्ट के तहत थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस की कार्यवाही – 03 प्रकरण में 03 आरोपियो से नगदी रकम 4,630/- रू.. एवं सट्टा – पट्टी जप्त4 (a) Proceedings of Police Station City Kotwali Bemetara Police under Gambling Act – Cash amount of Rs.4,630/- and satta-patti confiscated from 03 accused in 03 case.

4 (क) जुआ एक्ट के तहत थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस की कार्यवाही – 03 प्रकरण में 03 आरोपियो से नगदी रकम 4,630/- रू.. एवं सट्टा – पट्टी जप्त….

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा/ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री अरविंद कुजुर के निर्देशन पर, अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री विमल कुमार बैस, एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में प्रतिदिन थाना/चौकी प्रभारियो के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 04.08.2021 को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा स्टाफ को जरिये मुखबीर से सुचना मिली कि भैरव मंदिर के पास, भद्रकाली मंदिर के पास, बाजारपारा मस्जिद के पास बेमेतरा में आम जगह पर अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिख रहा है कि सूचना पर थाना

 

 

सिटी कोतवाली बेमेतरा स्टाफ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया । आरोपी को अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिखते रंगे हाथो पकडे गये। जिसमें 03 प्रकरण में 03 आरोपियो 1. सुदेश कुमार पिता रामेश्वर सोनी उम्र 51 साल साकिन वार्ड नं. 19 सोनीपारा बेमेतरा 2. देवेन्द्र कुमार पिता मुरली रजक उम्र 28 साल साकिन वार्ड 19 सोनीपारा 3. विकास दुबे पिता राजेन्द्र दुबे उम्र 23 साल साकिन वार्ड 07 बेमेतरा जिला बेमेतरा के कब्जे से नगदी रकम 4,630/- रू.. एवं सट्टा – पट्टी, डांट पेन जप्त कर 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि कंवल नेताम, दिनेश चंद शर्मा, आर. संदीप साहू एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही I

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button