20 पौवा देशी प्लेन/मशाला/अंग्रेजी शराब जप्त, थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस की कार्यवाही.20 Powa country plane / Mashala / English liquor confiscated, police station police proceeding from Kotwali Bemetara.
20 पौवा देशी प्लेन/मशाला/अंग्रेजी शराब जप्त, थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस की कार्यवाही….
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा/ प्रतिदिन समस्त थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 04.08.2021 को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सिंघौरी वार्ड 11 के पास में अवैध रूप से धन अर्जित करने के नियत से शराब बिक्री कर रहा है कि सूचना पर थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा स्टाफ गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी राकेश वर्मा पिता पुरूषोत्त्म वर्मा उम्र 20 साल साकिन किरकी थाना व जिला बेमेतरा के कब्जे से 20 पौवा देशी प्लेन/ मशाला / अंग्रेजी शराब (3,600ml) कीमती रकम 1,740/- रूपये को आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर कार्यावाही किया गया। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक राजेश मिश्रा की मार्गदर्शन में सउनि दिनेश चंद शर्मा, आरक्षक संदीप साहू एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही!
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395