शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करंजी मे पंचायत स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव
कोंडागांव । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करंजी मे पंचायत स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम मे शाला प्रवेश करने वाले नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को तिलक लगा, मुह मीठा कर विद्यालय मे प्रवेश दिलाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच कौशल्या मरकाम तथा विशेष अतिथि महेश कोर्राम थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य भुपेश्वरी ठाकुर ने किया। उपस्थित अतिथियों द्वारा नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क शाला गणवेश तथा पाठ्य पुस्तक प्रदान किया गया। इस अवसर पर शिक्षक टी.एंकट राव द्वारा बनाया गया अंग्रेजी वर्णों की माला एवं खूबसूरत मुकुट आकर्षण का केंद्र था, जिन्हें बच्चे धारण करके बेहद उत्साहित नजर आ रहे थे। कार्यक्रम उपरांत सभी उपस्थित पालक, जनप्रतिनिधि, शिक्षक एवं बच्चों के लिए स्वल्पाहार भोजन की व्यवस्था की गई थी।
संस्था की प्राचार्य भुपेश्वरी ठाकुर ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए नियमित रूप से स्कूल आने के लिए प्रेरित किया। शिक्षक टी.एंकट राव ने उपस्थित बच्चों के पालको से कहा कि वे वर्तमान समय मे खेती-किसानी और घरेलु कार्यो से बच्चों को मुक्त रखकर नियमित रूप से स्कूल भेजे साथ ही प्रत्येक बच्चे को शाला प्रवेश कराने मे अपनी भागेदारी सुनश्चित करे ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा ग्रहण करने से वंचित ना रह जाये।कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक लम्बोदर पाण्डेय ने किया।
इस मौके पर संस्था प्राचार्य भुपेश्वरी ठाकुर, टी.एंकट राव, लम्बोदर पाण्डेय, सुरेन्द्र पटेल, शैलेश साहू, तुलाराम नेताम, विनोद कश्यप, रमन ठाकुर,वत्सला नाग, रेणुका किशोर, सुधा सोम, दुलारी साहू, खेमीन ठाकुर, बिश्राम उएके, रामेश्वरी कैमरो, मेहतु मरकाम, पंचायत प्रतिनिधिगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।