संतराम को बड़ी जिम्मेदारी में देखना चाहती हैं केशकाल की जनता
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की चाह उनके विधायक बने मंत्री
कोण्डागांव । विधानसभा केशकाल अविभाज्य मध्यप्रेदश के समय से ही उपेक्षित रहा है वही भाजपा से विधायक निर्वाचित हुए महेश को भाजपा शासन में आदिमजाति कल्याण विभाग के मंत्री पद से नवाजा गया था, जिसके पहले और बाद में हमेशा से ही केशकाल विधानसभा उपेक्षित रहा है। लेकिन केशकाल के एक बार के निर्वाचन होने के मिथक को तोड़ते संत ने केशकाल में दूसरी बार चुनाव जीतने का कीर्तिमान भी रचा है। जिसके चलते केशकाल विधानसभा के लोगो की आस जगी है व उम्मीदे भी बढ़ी है।
जनता ने मिथक तोड़ रिकार्ड मतों से जिताया दूसरी बार भी संत को
दूसरी बार विधायक बनने का कारण भी शायद यही रहा कि केशकाल विधानसभा की सीट को बड़ी जिम्मेदारी मिल सके जिससे केशकाल हमेशा सही उपेक्षित रहा है केशकाल ।
15 सालो के बाद कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अब जनता विधायक को बड़ी जिम्मेदारी पर देखना चाहते हैं, हालांकि बीते पाँच सालो में विपक्ष में रहते विधायक संत ने अपने अपनी बात सदन में बेबाकी से रखी है वही अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतिम पंक्ति तक पहुंच लोगो से रूबरू हुए जिसके कारण भी विधानसभा केशकाल के लोगो की उम्मीदे भी बढ़ गई हैं ।
केशकाल विधानसभा में अब तक कोई भी प्रत्याशी नही है जो लगातार दुबारा विजय हुआ है पर संतराम नेताम ने मिथक तोड़ते 2018 के विधानसभा चुनाव में वर्तमान में विधायक पद पर रहते हुए दूसरी बार विधायक पद पर निर्वाचीत हुए है, क्योंकि बीते 05 सालों में विधायक सन्तराम नेताम ने विपक्ष में रहते लोगों व जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है। यही कारण है कि केशकाल अब दूसरी बार निर्वाचीत हुए विधायक को अब मंत्री की जिम्मेदारी के साथ देखना चाहती है
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 94255 98008