खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शकुंतला विद्यालय ने दसवी के परीक्षा परिणाम में फिर साबित की उत्कृष्टता सौ प्रतिशत रहा विद्यालय का परीक्षा परिणाम Shakuntala Vidyalaya again proved excellence in 10th class result 100 percent school result

भिलाई/ केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल, नई दिल्ली द्वारा आयोजित हाई स्कूल 2021 का परीक्षा परिणाम आज घोषित हुआ। इसमें शकुन्तला विद्यालय, रामनगर ने हमेशा की तरह उत्कृष्ट परीक्षाफल देकर पालकों का विश्वास बनाये रखा। 2020-21 में इस विद्यालय के कुल 255 विद्यार्थी सम्मिलित हुये। विद्यालय का एआईएसएससी 2021 का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा।  जिसमें 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले 17 विद्यार्थी रहे।

विद्यालय स्तर पर अमित कुमार पंचायन 97.2.प्रतिशत के साथ प्रथम रहे। अनुभव राठौर 96 प्रतिशत के साथ द्वितीय, स्पर्श दुबे, साहिल कौशिक एवं उषा जंघेल  95.8 प्रतिशत के साथ तृतीय, झलक साहू 95 प्रतिशत  के साथ चौथे एवं लावण्या कोटवानी 94.6 प्रतिशत के साथ पांचवें स्थान पर रही। उत्कृष्ट परीक्षाफल के लिए शकुन्तला ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा ने प्राचार्य, उपप्राचार्य एवं संबधित शिक्षको को बधाई देते हुए अपने विद्यार्थियों और उनके पालकों की सराहना करते हुए उनको अपने पाल्य की उच्च शिक्षा के लिये सहयोग देने की अपील भी की। जिसमें विद्यालय उश्रम से अतिउश्रम परीक्षाफल की ओर अग्रसर रहने का प्रयत्न करता है।

विद्यार्थियों के उत्कृष्ट परीक्षाफल के लिए स्कूल प्राचार्य विपिन कुमार, आरती मेहरा, प्रंबधक ममता ओझा, उपप्राचार्या रंजना कुमार, अनिता नायर, हेड मिस्ट्रेस अर्चना मेश्राम, सीनियर मिस्ट्रेस बलजीत कौर एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं में भारती सिंग, विभाष सरकार, मनदीप कौर, पूष्पा हिंदुजा, दीक्षा सिंग, कुसुम सिंह, सरला बाघमारे, डी मुखर्जी, राजेश्वरी गुप्ता, घनश्यामा बघेल, आरती गुप्ता, सुजाता सोनकुल, नीलम साहू, कविता चौधरी, तृप्ति अग्रवाल, प्रीति सरवन, उषा मानिकपुरी, साहिस्ता सिद्दकी, ईश्वर राव, संगीता भंडारी एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सामूहिक रुप से सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button