Uncategorized

इंदु आई टी स्कूल मे विंटर कॉर्निवाल में शामिल बच्चे हुए पुरस्कृत

भिलाई। इंदुआईटी स्कूल में विंटर कॉर्निवाल के अंतर्गत स्कूली बच्चों के द्वारा क्रिसमस पर एक वृहद प्रदर्शिनी लगाई गई। ये प्रदर्शिनी 19 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चल रहे इस विंटर कॉर्निवाल में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन बच्चों के द्वारा किया गया साथ ही सांताक्लाज़ बने बच्चों को पुरस्कार भी दिया गया साथ ही प्रभु यीशु के द्वारा दिये गये संदेश दया, प्रेम , अहिंसा के संदेशों से बच्चों को अवगत कराते हुये इस सप्ताह चले विंटर कॉर्निवाल का समापन 22 दिसंबर को प्रेम सदभावना के संदेश के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन मे स्कूल के मैनेजिंग डाएरेक्टर एस.एम.उमक ,डाएरेक्टर मेडम श्रीमती मीनल उमक ,यशोवर्धन उमक ,प्राचार्य आलोक  श्रीवास्तव उपस्थित रहे तथा बच्चों के द्वारा किये गये कार्यो का उत्साहवर्धन किया।

Related Articles

Back to top button