नारी शक्ति को प्रणाम – राजमन बेंजाम – भविष्य मेंकोई इंजीनियर बनेगा तो कोई डॉक्टर कोई नर्स बनेंगी तो कोई टीचर – शाला नव प्रवेश कार्यक्रम – विकासखंड तोकापालMeeting of the committee constituted under Sahaspur Lohara Nagar and Investment Meeting of the committee constituted under Sahaspur Lohara Nagar and Investment
नारी शक्ति को प्रणाम – राजमन बेंजाम – भविष्य मेंकोई इंजीनियर बनेगा तो कोई डॉक्टर कोई नर्स बनेंगी तो कोई टीचर – शाला नव प्रवेश कार्यक्रम – विकासखंड तोकापाल
जगदलपुर- चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने अपने विधानसभा के मानसून सत्र के समाप्ति पश्चात विकासखंड तोकापाल के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल करंजी में आयोजित शाला प्रवेश महोत्सव में शामिल हुए । उन्होंने राज्य के यशश्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनकी संवेदनशीलता का परिणाम है कि आज छात्राओं को सरस्वती साईकल योजना के अंतर्गत साईकल प्रदान किया जा रहा है जिससे उनको शाला आने एवं अन्य कार्य करने में परेशानी नही होगी ।
विधायक राजमन बेंजाम ने कहा कि नारी शक्ति को मेरा प्रणाम है, एक वक्त हुआ करता था कि नारी शक्ति शाला आने में हिचकती थी लेकिन आज की इन वीरांगनाओं में पढ़ने की अथाह लालसा झलकती है। इन्ही में से कोई भविष्य में इंजीनियर बनेगा तो कोई डॉक्टर कोई नर्स बनेंगी तो कोई टीचर। विधायक राजमन बेंजाम से छात्राओं ने मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराया जिसे उन्होंने बरसात के बाद समाधान करने की बात कही ।
विधायक राजमन बेंजाम ने सत्र के नव प्रवेशी छात्रों को तिलक लगा कर स्वागत करते हुए गणवेश सहित पुस्तकें बांटी और नवसत्र के लिए सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई दिया तथा दिव्यांग एवं विशेष आवश्यकता वाले छात्रों को ट्राई साईकल और आवश्यक वस्तुओं का वितरण भी किया ।
शाला प्रवेश उत्सव में विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम ने हायर सेकेंडरी स्कूल करंजी में नये स्मार्ट क्लास का उद्घाटन भी किया जिसमें छात्र छात्राओं को डिजिटल शिक्षा के माध्यम से अध्ययन करने में सुविधा होगी ।
इस दौरान कार्यक्रम में चित्रकोट विधायक राजमन बेंजांम के साथ प्रदेश महासचिव रुक्मणी कर्मा,जिला सदस्य रैतू राम बघेल,जनपद अध्यक्ष मालती मौर्य,कामिनी ठाकुर,ब्लॉक अध्यक्ष सहदेव नाग,विधायक प्रतिनिधि गणेश कावड़े,सुखदेव सेठिया,(सांसद प्रतिनिधि),राजेन्द्र बघेल,जनपद सदस्य देवती सोनकर,धनीराम,शंकर बघेल,लचमु,गोंचु,लक्ष्मी, फोटका,लछिन,रघु बघेल,समडु कश्यप,सुभाष,जयमन मौर्य,मुन्ना बघेल,धनी,रमेश बघेल,लक्ष्मी बघेल,बुधराम, सुरेन्द्र सिंह होंडा, आयतु,सोनसाय,नरसिंह सोनकर,विजय कुमार ठाकुर,नेहरू,हरि,मनधर, सोमारू, कला,रमेश मंडावी,बस्तर डीएमसी अशोक पाण्डे जी एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।