छत्तीसगढ़स्वास्थ्य/ शिक्षा

कवर्धा। पीजी कॉलेज कवर्धा के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने शिक्षक अभिभावक सम्मेलन आयोजित किया।

कवर्धा। जिले के अग्रणी पीजी कॉलेज कवर्धा में माइक्रोबोलॉजी द्वारा शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य रूप से माइक्रोबायोलॉजी के विभागाध्यक्ष डा ऋचा मिश्रा आयोजित करायी गई। कार्यक्रम के शुभारम में विभागाध्यक्ष द्वारा समस्त अभिभावकों का स्वागत किया गया, इसके साथ ही पूरे सत्र की विभाग की गतिविधियां शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया ।,जिसमे छात्र छात्राओं हेतु अतिथि व्याखान आयोजन , प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु व्याख्यान , हाल सेमिनार, प्रोजेक्ट द्वारा छात्रो के प्रतिभा विकास हेतु प्रयास किया गया । प्रकृति संरक्षण हेतु बेस्ट फ्रॉम द वेस्ट project के मध्यम से छात्र छात्राओं को भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया । गूगल क्लासरूम द्वारा वीडियो, असिंगमेंट दिया गया। अभिभावकों द्वारा विभाग के संबंध में सुझाव लिए गए। जिसमे उन्होंने ऑनलाइन के माध्यम से समस्त कार्यों की संचालन की सराहना किए, साथ ही छात्र छात्राओं हेतु भौतिक रूप से कक्षा संचालन हेतु राय ली गई।

Related Articles

Back to top button