छत्तीसगढ़

कृषि महाविद्यालय साजा मे डाॅ. आलोक तिवारी ने कार्यभार संभालाOnline Kavi Sammelan organized by Falak Foundation Unit Chhattisgarh on the occasion of Munshi Premchand Jayanti In Agriculture College Saja, Dr. Alok Tiwari took charge

कृषि महाविद्यालय साजा मे डाॅ. आलोक तिवारी ने कार्यभार संभाला

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 03 अगस्त 2021-कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, साजा एवं संयुक्त प्रभार उद्यानिकी महाविद्यालय बेमेतरा में डाॅ. आलोक तिवारी, प्राध्यापक (मृदा विज्ञान एवं रसायन शास्त्र विभाग, इंदिरा गाॅधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर) ने कल सोमवार को अधिष्ठाता के पद पर कार्यभार संभाला। वे पूर्व में पदस्थ अधिष्ठाता डाॅ. डी.एस. ठाकुर की अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर उन्हें कार्यभार मुक्त किया। आगामी तीन वर्षाे तक डाॅ. डी.एस. ठाकुर इंदिरा गाॅधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में पदस्थ रहेंगें एवं शिक्षण कार्य संपादित करेंगें। विदाई एवं स्वागत के इस कार्यक्रम में नवनियुक्त अधिष्ठाता डाॅ. आलोक तिवारी ने विगत वर्षो के कृषि महाविद्यालय एवं उद्यानिकी महाविद्यालय के शैक्षणिक कार्याे के साथ प्रक्षेत्र भ्रमण कर कार्यों का जायजा लिया। आपने नये उद्ेश्यों के साथ मिलकर आगे कार्य करने के लिए सभी प्राध्यापकों, अतिथि शिक्षको, कर्मचारियों एवं श्रमिको को प्रेरित किया। आपने डाॅ. डी.एस. ठाकुर द्वारा किये गये कार्याें की प्रशंसा की एवं आगामी वर्षाें में इन्हें नयी ऊचांईयों पर ले जाने की बात अपने संबोधन में कही।
डाॅ. डी.एस. ठाकुर ने विगत वर्षों में किये गये कार्यों हेतु प्रदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चैबे, छत्तीसगढ़ शासन, कुलपति एस.के. पाटिल, इंदिरा गाॅधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर, जिला स्तरीय अधिकारियों एवं साजा ब्लाॅक के जनप्रतिनिधियों का सादर धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, साजा एवं उद्यानिकी महाविद्यालय बेमेतरा के समस्त शिक्षक, शाखाधिकारी, कर्मचारी एवं श्रमिक उपस्थित थे।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button