खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

राजपूत क्षत्रिय केन्द्रीय महिला मंडल द्वारा वृक्षारोपण चिखली Plantation by Rajput Kshatriya Central Mahila Mandal Chikhli

सबका संदेश के लिए राकेश जसपाल की रिपोर :

दुर्ग/ ग्राम चिखली के  हनुमान मंदिर परिसर में राजपूत क्षत्रियकेंद्रीय महिला मंडल द्वारा वृक्षारोपण किया गया। ननकटठी।राजपूत छत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादह1282 केंद्रीय महिला मंडल द्वारा सावन माह के अवसर पर ग्राम चिखलीसाईंनगर दुर्ग हनुमान मंदिर प्रांगण धमधा रोडदुर्गके हनुमान मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया गया। आंवला ,खैर रुद्राक्ष ,बेल आदि पौधे लगाए गए ।आज मित्र दिवसके अवसर पर वृक्षों की रक्षा की भी शपथ ली गई। इस अवसर पर वृक्षों की पूजा करके उनको रक्षा सूत्र बांधा गया ।सभी महिला सदस्यों ने एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांधा। शाम को रेलवे स्टेशन परिसर में भोजन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।महिला मंडलमें हमेशा सक्रिय रही स्वर्गीय शारदा ठाकुर की स्मृति में जरूरतमंदों को छाता वितरित किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय महिला मंडलअध्यक्ष डॉ श्रीमती मंजूठाकुर, सचिव श्रीमती मिनी ठाकुर ,कोषाध्यक्ष श्रीमती हेमकांतागौतम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह ,कनिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती कल्पना छत्रिय, श्रीमती वर्षा ठाकुर,संगठन सचिव श्रीमती मनीषा राजपूत, प्रचार सचिव श्रीमती बिंदु भुवाल, सांस्कृतिक सचिव श्रीमती माया बघेल, उपसचिवश्रीमती राजेश्वरी ठाकुर, श्रीमती संध्या सेंगर  दुर्गउत्तर उपसमिति दुर्ग, सदस्य श्रीमती महेंद्रीबाई ठाकुर, श्रीमती केशरगौरएवं महिला सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button