जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण की बैठक में शामल हुए प्रत्याशी प्रतिमा

दुर्ग। लोकसभा चुनाव में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से सांसद उम्मीदवार प्रतिमा चन्द्राकर की उपस्थिति में दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण की बैठक जिलाध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू की अध्यक्षता में हुई।
जिसमें कांग्रेस पार्टी के हर विभाग,प्रकोष्ठ,के पदाधिकारियों से चर्चा कर लोकसभा में कांग्रेस की प्रत्याशी श्रीमती प्रतिमा चन्द्राकर की जिताने हेतु जिम्मेदारी दी गयी। कौमी एकता प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष मंगा सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की नीतियों को किसान विरोधी बताया तथा 2 करोड़ नौकरियों के झूठे वादों को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा । बैठक में दुर्ग विधायक अरुण वोरा, सीजू एंथोनी,पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी,पूर्व विधायक बदरुद्दीन कुरैशी कौमी एकता प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सुमित शर्मा , रवि कुमार, अफज़़ल खान, सतपाल सिंह, जीशान गोल्डी खान व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।