खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शहर की दो सड़कों के लिए 10 करोड़ 29 लाख रूपये स्वीकृत पांच बिल्डिंग एवं धमधा मार्ग का होगा उन्नयन-वोरा

दुर्ग/ वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा के लगातार प्रयासों से शहर में बड़े विकास कार्यों के लिए राशि की सतत स्वीकृति शासन द्वारा दी जा रही है। 64 करोड़ की लागत से नेहरू नगर चौक से मिनीमाता चौक तक उन्नयन, 102 करोड़ की लागत से पुलगांव से अंडा पहुंच मार्ग, 9.8 करोड़ से बोरसी रुआबंधा पहुंच मार्ग, 4.83 करोड़ से गंजपारा से मुक्तिधाम पहुंच मार्ग, 6 करोड़ की लागत से गौरव पथ पुनर्निर्माण, 1.73 करोड़ से शासकीय भवनों के पहुंच मार्ग के संधारण की स्वीकृति के बाद बहुप्रतीक्षित पांच बिल्डिंग परिसर की जर्जर सड़कों के पुन: निर्माण एवं दुर्ग विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत आने वाले धमधा रोड के 8 किमी दूरी तक मार्ग उन्नयन के लिए भी 10.29 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई है। विधायक वोरा ने बताया कि लंबे समय से पांच बिल्डिंग के निवासियों द्वारा सड़क संधारण की मांग की जा रही थी जिसके लिए पत्र व्यवहार एवं प्रयास किए जा रहे थे साथ ही धमधा रोड में भी ट्रैफिक का दबाव देखते हुए चौड़ीकरण की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। विशेष आग्रह पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा उक्त सड़कों के निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसका कार्य छत्तीसगढ़ रोड एवं इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन द्वारा शीघ्र ही प्रारंभ कराया जाएगा। वोरा ने मुख्यमंत्री एवं लोनिवि मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद शहर में विकास कार्यों के लिए राशि की उपलब्धता में कोई कमी नहीं है। उन्होंने पुन: मांग करते हुए कहा कि शहर की आंतरिक सड़कों के मजबूतीकरण के लिए मांगी गई 49 करोड़ की राशि की भी जल्द स्वीकृति दी जाए।

Related Articles

Back to top button