खास खबरदेश दुनिया

पंचायत सचिव की बरामदगी की मांग को लेकर प्रदर्शन

सबका संदेश न्यूज़ छपरा – जिले के जलालपुर प्रखंड के बिशुनपुरा पंचायत के पंचायत सचिव हरेराम राय की बरामदगी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया तथा डीएम को ज्ञापन सौंपा। पंचायत सचिव हरेराम राय के लापता होने की प्राथमिकी शनिवार को उनके पुत्र अशोक राय ने जलालपुर थाने में दर्ज कराई थी। जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के भादपा गांव निवासी पंचायत सचिव श्री राय के लापता होने के बाद से पुलिस प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है। इस मामले में पुलिस के द्वारा अब तक तीन चार व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है, लेकिन पुलिस को कोई महत्वपूर्ण सुराग हाथ नहीं लगा है । पंचायत सचिव का अपहरण हुआ है या वह किसी कारण से खुद अज्ञात स्थान पर चले गए हैं। यह रहस्य का विषय बना हुआ है। परिजन भी इसे अपहरण नहीं मान रहे हैं, लेकिन आखिर वह लापता कैसे हुए यह भी समझ से परे है । पंचायत सचिव के मोबाइल को भी पुलिस के द्वारा सर्विलांस पर रखा गया है, लेकिन मोबाइल बंद रहने के कारण कुछ अता पता नहीं चल पा रहा है, जिन लोगों को हिरासत में पुलिस के द्वारा लिया गया था। उन लोगों के द्वारा भी कोई जानकारी नहीं दी गई है । ग्रामीणों का कहना है कि तीन दिनों से लापता होने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है और उसे कोई सफलता नहीं मिली है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मिलकर पंचायत सेवक के जल्द बरामदगी की मांग की । लापता पंचायत सचिव जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के भादपा गांव निवासी हैं और वह जलालपुर में बैठक में भाग लेने के लिए गये थे, जिसके बाद से लापता है । इस मामले में पंचायत सचिव के पुत्र अशोक कुमार राय ने प्राथमिकी दर्ज करायी है । ग्रामीण लाल बाबू राय ने बताया कि जिलाधिकारी ने जल्द बरामदगी करने का आश्वासन दिया है । उन्होंने कहा कि यदि 24 घंटे के अन्दर बरामदगी नहीं होती है तो, ग्रामीणों के द्वारा अनशन किया जायेगा। प्रदर्शन में काफ़ी संख्या में मोहब्बत परसा पंचायत के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया ।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button