छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में एक नई राजनीतिक पार्टी का गठन हुवा है ,जिसका दायित्व मुझे हाई कमान ने सौपा हैTree plantation done in Seva Cooperative Society Hathadadu A new political party has been formed in Chhattisgarh, the responsibility of which has been entrusted to me by the High Command.

अपना पार्टी राष्ट्रीय प्रदेश अध्यक्ष
हूँ मेरा नाम जो है इस प्रकार है ,
नाम -विनोद पटेल
ग्राम जोगिदीपा
जिला ,जांजगीर चाम्पा (छ, ग)
का निवासी हूँ ,जो छत्तीसगढ़ में एक नई राजनीतिक पार्टी का गठन हुवा है ,जिसका दायित्व मुझे हाई कमान ने सौपा है ,मैं एक गाँव का रहनेवाला किसान का बेटा हुँ ,जिस पर पार्टी ने विश्वास जताया है ,इस लिए अपने कर्तबियो का सही तरह से निभा सकू इसके लिए ,मुझे छत्तीसगढ़ के सभी किसान ,मजदूर युवा ,बेराजगार ,और सभी जनत का प्यार मिल रहा है ,मैं बहुत ही आभारी हूँ जो मुझ जैसे गरीब किसान के बेटे को आप सबका प्यार मिल रहा है, मैं आप सब की प्यार और विश्वास के अनरूप काम करूँगा ,हमारी अपना पार्टी का मूल उद्देश्य के प्रति ही काम करूंगा ,पार्टी का मूल उद्देश्य ,है
शिक्षा ,रोजगार, न्याय, स्वस्थ ,किसान ,मजदूर ,गरीब, को लेकर ही इस पार्टी का गठन किया गया है, बस आप सबका प्यार सहयोग मिलता रहे ,आने वाली विधानसभा चुनाव में 90 विधानसभा में अपना पार्टी का उम्मीदवार होगी जो आप सब की सेवा करने के लिए होगा आप सब की सहयोग से 2023,24 में अपना पार्टी का सरकार होगी बस आप लोगो का मया दुलार बने रहे है , ।
विनोद पटेल छत्तीसगढ़िया
अपना पार्टी राषटीय अध्यक्ष

Related Articles

Back to top button