छत्तीसगढ़

छात्रों को मास्क एवं लड्डू वितरण कर शाला प्रारंभ School started by distributing masks and laddus to students

।। छात्रों को मास्क एवं लड्डू वितरण कर शाला प्रारंभ ।।

।। कुंडा न्यूज़ ।।

।। समीपस्थ ग्राम पंचायत पेंड्रीकला के सरपंच जलेश्वर चंद्राकर लंबे अर्से के बाद विद्यालय खुलने की खुशी में, साथ ही बच्चों के सुरक्षा के मद्देनजर मास्क व सेनेटाएजर की प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला पेंड्रीकला साथ ही शासकीय प्राथमिक शाला नवापारा के बच्चों को मास्क का वितरण कर तिलक लगाया साथ ही उपस्थित समस्त बच्चों को लड्डू वितरण किया । बहुत लंबे समय पश्चात विद्यालय खुलने की खुशी बच्चों में देखी गई, अजय चंद्राकर के द्वारा इन सभी कार्यों में सेवा भावना से सभी कार्यों में सहयोग किया गया साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चों के पास मास्क अनिवार्य है प्रत्येक बच्चों के लिए सैनिटाइजर उपलब्ध होनी चाहिए किसी भी बच्चे को घर अथवा स्कूल में सर्दी खांसी बुखार जैसे शिकायत होने पर तत्काल उन्हें सूचित किया जाए उनका उचित चिकित्सा किया जाएगा। अजय चंद्राकर नवापारा के द्वारा काफी लंबे समय के पश्चात विद्यालय खोले जाने की याद में प्राथमिक शाला नवापारा एवं शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला पेंड्रीकला में वृक्षारोपण कर उनकी सुरक्षा का संकल्प भी लिया गया। साथ ही साथ लगाए गए सभी पौधों के लिए ट्री गार्ड देने की भी बात कही कार्यक्रम में संकुल प्रभारी विष्णु चंद्राकर, शिक्षक निहोरा चंद्रवंशी, बैजनाथ चंद्राकर, भुनेश्वर चौहान,अजय चंद्राकर,तुलसी कश्यप,कैलाश चंद्राकर,सुरेश चंद्राकर सचिव,मनोज चंद्राकर,रामशरण कुंभकार के साथ ही साथ समस्त स्टाफ समस्त रसोईया एवं सफाई कर्मी एवं अध्ययनरत छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।।

Related Articles

Back to top button