छत्तीसगढ़

मुंगेली लगभग 17 महिनों बाद प्रदेश सरकार के आदेश पर आज से कई स्कूलो को खोला गया Mungeli After about 17 months, many schools were opened from today on the orders of the state government.

मुंगेली लगभग 17 महिनों बाद प्रदेश सरकार के आदेश पर आज से कई स्कूलो को खोला गया,

इस अवसर पर जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन मुख्य मंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वामी आत्मानंद स्कूल में रखा गया, इस अवसर पर जिला कलेक्टर सहित प्रशासनीक अधिकारियों की टीम, स्कूल स्टाफ, जनप्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार के इस अहम फैसले का स्वागत किया,
कोरोना काल के दौर स्कूलो को बंद रखा गया था, वही इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर कोरोना गाईड लाईन के अनुसार स्कूल संचालन का आदेश जारी किया गया है,
वर्तमान में पहली से 5वी, तक 8वी 10वी 12वी कक्षा संचालित की जायेगी,
वही हेमेन्द्र गोस्वामी ने प्रदेश सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि 17 महिनो बाद स्कूल का संचालन कोरोना गाईड लाईन के अनुसार किया जा रहा है, जो बडे हर्श का विशय है, साथ ही उन्होने कहा कि स्कूलो के संचालन में मात्र प्रशासन की ही जिम्मेदारी नही है, इसमे माता पिता को भी प्रशासन का साथ देना होगा कोरोना अभी खत्म नही हुआ है, इस लिए अगर बच्चो को किसी प्रकार की सर्दी ,खांसी की शिकायत हो तो स्कूल न भेजे ।

मनीष नामदेव 7000370090

Related Articles

Back to top button