खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
जनपद सदस्य प्रतिनिधि प्रशांत खांडे के द्वारा सभी बच्चों को गुलाल का टीका लगाकर स्वागत किया गया और सभी बच्चों को पानी बाटल मौजा माक्स दिया गया
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
कबीरधाम/ जनपद सदस्य प्रतिनिधि प्रशांत खांडे ने आज सोमनापुर पुराना के आश्रित ग्राम मोतेसरा के शासकीय प्राथमिक शाला में आज शाला उत्सव मनाया गया जिसमें मुख्य रुप से जनपद सदस्य प्रतिनिधि प्रशांत खांडे के द्वारा सभी बच्चों को गुलाल का टीका लगाकर स्वागत किया गया और सभी बच्चों को पानी बाटल मौजा माक्स दिया गया जिसमें मुख्य रुप से प्रधान पाठक भोजलाल जोशी सहायक शिक्षक मुन्ना दास वैष्णव पुनीराम बंजारे अध्यक्ष शाला विकास समिति दिलेस जांगड़े उपाध्यक्ष शाला विकास समिति शनि बघेल व समस्त बच्चे व ग्राम वाशी उपस्थित थे