खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कोरोना काल में शहर को मिला तीसरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन The city got the third primary health center building during the Corona period

दुर्ग/ छत्तीसगढ़ विधानसभा में मानसून सत्र समाप्त होते ही वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने पटरी पार क्षेत्र में स्थित शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया। वोरा के लगातार प्रयासों से धमधा नाका स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल परिसर में ही 75 लाख रु की राशि से यूपीएचसी के नवीन भवन का निर्माण जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा जिसके लिए प्रारंभिक राशि जारी कर दी गई है।

स्थल चयन के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ पहुंचे विधायक वोरा ने कहा कि कोरोना के खतरे की गंभीरता को देखते हुए राज्य शासन द्वारा लगातार सवास्थ्य सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में शहर के स्वास्थ्य केंद्रों का सर्व सुविधायुक्त स्वयं का भवन बन जाने से मरीजों एवं डॉक्टरों को सुविधा होगी। कोरोना से लड़ाई के दौरान सभी शहरी स्वास्थ्य केंद्र बेहद उपयोगी साबित हुए हैं। दूसरी लहर के दौरान आइसोलेशन सेंटर एवं वैक्सीनेशन सेंटर के रूप में केंद्रों का इस्तेमाल किया गया। अब दोनों स्थानों पर अस्पताल शुरू हो जाने से 50 हजार से अधिक आबादी को सीधा लाभ मिलेगा साथ ही जिला अस्पताल पर भी दबाव कम होगा एवं घर के निकट सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधा मिलने से लोगों के समय एवं आर्थिक बचत होगी।

गौरतलब है कि लंबे समय से शहर में तीन में से दो शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दूसरे भवनों में संचालित किए जा रहे थे शासन से लगातार चर्चा कर पोटिया चौक एवं धमधा नाका में वोरा ने 75-75 लाख की स्वीकृति की मांग की थी जिसमें पोटिया स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण पूर्व में ही प्रारंभ हो चुका है किंतु अब तक कार्य अपूर्ण है जिसके लिए वोरा ने सीजीएमएससी के एमडी कार्तिकेय गोयल से चर्चा कर शेष कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए हैं। वहीं आयुर्वेदिक अस्पताल परिसर में भी राशि मिल जाने के बाद जल्द ही निर्माण प्रारंभ होगा। स्थल चयन के दौरान डॉ राजेन्द्र खंडेलवाल, प्रोग्राम मैनेजर संजीव दुबे, एमआईसी शंकर ठाकुर, ब्लाक अध्यक्ष महीप सिंह भुआल, एल्डरमैन राजेश शर्मा, अंशुल पांडेय, अमित देवांगन, राकेश साहू मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button