छत्तीसगढ़

*यात्री सुविधा में निरंतर वृद्धि | *रायपुर-लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस में 04 अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा

*यात्री सुविधा में निरंतर वृद्धि |
*रायपुर-लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस में 04 अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा |*
*अधिकाधिक यात्रियों को मिलेगी कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा।*छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट – 24 जुलाई 2024रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं में निरंतर वृद्धि करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है| इसी क्रम में रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 12536/12535 रायपुर-लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस में 04 एसी-3 कोच की सुविधा स्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है | यह सुविधा गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस में 29 जुलाई 2024 से तथा गाड़ी संख्या 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस में 30 जुलाई 2024 से उपलब्ध रहेगी |इस गाड़ी में चार कोच बढ़ जाने से अब यह ट्रेनें 14 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 16 कोच के साथ चलेगी। इस सुविधा की उपलब्धता से ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कंफर्म बर्थ की सुविधा मिलेगी जिससे यात्री सुगम व सुहाना सफर का आनंद ले सकेंगे |

Related Articles

Back to top button