छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दिवंगत भगचंद की आंखों से दो नेत्रहीन दुनिया देख सकेंगे

भिलाई । भागचंद जैन (बुरड़) इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन उनकी आंखों से दो नेत्रहीनों का जीवन में रोशनी मिलेगी ! मरणोपरांत उनका नेत्रदान किया गया। भिलाई के एक निजी अस्पताल में भागचंद जैन के निधन के बाद परिजनों ने प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी को इसकी जानकारी दी. इसके पश्चात नेत्र सहायक अजय नायक और अरुण सिंह ने नेत्रदान की प्रक्रिया संपन्न की। उल्लेखनीय है कि, पवन केसवानी और संस्था प्रनाम के स्वयंसेवकों द्वारा लोगों को देहदान और नेत्रदान के लगातार लिए प्रेरित किया जाता है। विगत दिनों भिलाई के संजय पांडे की पुत्री के विवाह के अवसर पर 600 से ज्यादा मेहमानों को नेत्रदान का फ़ार्म भरवाने का पुनीत कार्य भी प्रनाम द्वारा करवाया गया था. नेत्रदान के दौरान उपस्थित पवन केसवानी के अलावा शिक्षक नगर, दुर्ग निवासी भागचंद जैन को चारों पुत्रों  दिलीप बुरड़, प्रदीप बुरड़, समकित बुरड़ और अजय बुरड़ एवं गौतम डागा, राजू गोलछा की भी नेत्रदान में विशेष सहभागिता रही !

Related Articles

Back to top button