खास खबरछत्तीसगढ़

कवर्धा। भारत जागृति अभियान में हिन्दू समाज से सम्बंधित कई विषयों पर बैठक खेड़ा पति हनुमान मन्दिर में हुआ सम्पन्न

धर्मांतरण,गौ तस्करी पर रोक,साधु संतों पर अत्याचार बंद हो जैसे अनेक विषयों पर हुई चर्चा

कवर्धा। शनिवार के शाम 5 बजे कवर्धा नगर के प्रतिष्ठित खेड़ा पति हनुमान मंदिर में भारत जागृति अभियान में कवर्धा जिले से आवाज उठी की आखिर”हिन्दू कहा जाए” साथ ही साथ छत्तीसगढ़ में हो रहे आये दिन चल रही खबरों से मिल रही जानकारी में कि छत्तीसगढ़ में जोरो सोरो से धर्मांतरण किया जा रहा है गौ तस्करी धड़ल्ले से चल रही है ऐसे संवदेनशील मुद्दों लेकर आज के कवर्धा के युवाओ ने भारत जागृति अभियान के बैठक में शामिल हुए और सभी युवाओ ने अपना अपना वक्तव्य भी रखा जिसमे युवाओ ने मैकाले के आधुनिक शिक्षा पद्धति पर सवाल खड़ा किये तो कई लोगो ने गौ तस्करी,धर्मांतरण, साधु संतों पर आए दिन हो रहे अत्याचारों को लेकर अपनी मानसिकता प्रकट की जिसका जोर से विरोध किया जिसमें छत्तीसगढ़ में हो रहे धर्मांतरण, गौ तस्करी तत्काल रोक लगाने को लेकर चर्चा हुई
जिले में भी बढ़ रही धर्मांतरण का विषय
छत्तीसगढ़ में हो रहे धर्मांतरण को लेकर सवाल खड़े हो रहे है ऐसे ही कबीरधाम जिले में भी धर्मांतरण में काफी तेजी देखने को मिल रहा है जिले के आदिवासी क्षेत्रों में धर्मांतरण के जरिये आदिवासियों का धर्मांतरण कराया जा रहा है जिस पर भी चर्चा हुई।
लव जिहाद पर भी बैठक में हुए चर्चा
धर्मान्तरण के साथ- साथ लव जिहाद भी हिन्दू समाज के लिए बड़ी और विक्राल समस्या बनते जा रही है हिन्दू समाज की बेटियों को प्यार के चक्कर मे फसाकर शादी का झांसा देकर उनको शोषित किया जा रहा है जिस पर रोक लगाने को लेकर भारत जागृति अभियान में हिन्दू समाज के युवाओ ने अपनी बात रखी।
साधु संतों पर हो रहे अत्याचार हो बंद
जिस प्रकार हिन्दू समाज को नीचा दिखाने व समाज की प्रतिष्ठा को खत्म करने के प्रयासों से साधु संतों पर बेबुनियाद आरोप लगाकर उन्हें फसाने का काम किया जा रहा है बेहद ही दुखद है क्योंकि जिस समाज को आगे बढ़ाने का काम साधु संत करते है उन्ही सन्तो पर झूठा आरोप लगाकर उन्हें फसाने का प्रयास कर उन्हें फसाया जाता है ऐसे ही सन्त आसाराम बापू को फसाने का काम किया गया जिसका भी विरोध बैठक में बैठे लोगों ने किया पालघर हत्या कांड पर विरोध जताया लेकिन अब ऐसे ही सन्तो पर झूठा आरोप नही लगने देंगे का भी संकल्प लिया साथ ही देश व प्रदेश की संस्कृति को बचाये रखने का संकल्प भी लिया गया इस बैठक में सभी हिन्दू संगठन के लोग मौजूद रहे जिसमे आर्य समाज,पतंजलि योग समिति,हिन्दू युवा वाहिनी,बजरंगदल आदि संगठन के लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button