खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

एमआरडी विभाग द्वारा संयंत्र के भीतर रोड चलाया गया सेफ्टी अभियान , Road safety campaign conducted by MRD department inside the plant

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के एमआरडी विभाग द्वारा बोरिया गेट फ्लाई ओवर चौक क्षेत्र में रोड सेफ्टी अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत सामान्य पाली में ड्यूटी आ रहे वाहन चालकों को विभिन्न ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया गया। इस दौरान दुपहिया वाहन चालकों को जहाँ क्रैश हेलमेट में चिन स्ट्रिप लगाने की अपील की गई वहीं कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने के साथ-साथ सभी चालकों को निर्धारित गति सीमा का सख्ती से पालन करने का आव्हान किया गया। वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग किसी भी स्थिति में नहीं करने को कहा गया।
मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी सेवाएं, सैय्यद नवेद आबिदी ने एमआरडी बिरादरी को उनके इस सफल अभियान की बधाई देते हुए कहा कि विभाग एक ओर व्यर्थ से अर्थ अर्जन करते हुए आर्थिक क्षेत्र में निरंतर बेहतर प्रदर्शन कर रहा है वहीं दूसरी ओर सुरक्षा के क्षेत्र में भी बढ़-चढ़ कर अपना योगदान दे रहा है। उन्होंने एमआरडी बिरादरी से रोको-टोको जैसे अभियानों में शामिल हो कर संयंत्र की सुरक्षा को सुदृढ़ करने में निरंतर अपना योगदान देने का आव्हान किया। मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं, जी पी सिंह भी रोड सेफ्टी अभियान के दौरान उपस्थित थे। विभाग के समस्त अधिकारी, यूनियन प्रतिनिधि एवं कर्मियों ने विभाग प्रमुख व महाप्रबंधक, श्री ज्ञानेश झा के नेतृत्व में अपनी ड्यूटी से पूर्व ही अभियान स्थल पर पहुंचकर अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की। सम्पूर्ण अभियान के दौरान समस्त अधिकारी एवं कर्मियों ने एक यूनिफॉर्म पहनकर तथा विभिन्न पोस्टर्स, प्ले काड्र्स इत्यादि के माध्यम से अभियान को आकर्षक बनाए रखा।

Related Articles

Back to top button