सौ प्रतिशत रहा शकुंतला विद्यालय के कक्षा बारहवी का परीक्षा परिणाम , 100% result of class XII examination of Shakuntala Vidyalaya
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
आस्था,अतुल और राहुल,अंकिता,चंदन रहे इस साल विद्यालय के प्रमुख टॉपर
भिलाई। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल, नई दिल्ली द्वारा आज घोषित सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा परिणाम 2021 में शकुन्तला ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने हमेशा की तरह इस वर्ष भी उत्कृष्ट परीक्षाफल देकर पालकों का विश्वास बनाये रखने में कामयाब रहा। 2020-21 में इस विद्यालय के कुल 295 विद्यार्थी सम्मिलित हुये। शाला का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा।
शाला स्तर पर आस्था सिद्दार 97.2 प्रतिशत के साथ प्रथम रही। अतुल नायक 96.4 प्रतिशत के साथ द्वितीय, राहुल देवांगन 95.8 प्रतिशत के साथ तृतीय, अंकिता सरकार 95.6 प्रतिशत के साथ चौथे एवं चंदन साहू 95.2प्रतिाश .के साथ पांचवें स्थान पर रहे। 90: से अधिक अंक पाने वाले 34 विद्यार्थी रहे। विद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। उत्कृष्ट परीक्षाफल के लिए शकुन्तला ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा ने प्राचार्य, उपप्राचार्य एवं संबधित शिक्षको को बधाई देते हुए अपने विद्यार्थियों और उनके पालकों की सराहना करते हुए उनको अपने पाल्य की उच्च शिक्षा के लिये सहयोग देने की अपील भी की। विद्यालय उश्रम से अतिउश्रम परीक्षाफल की ओर अग्रसर रहने का प्रयत्न करता है।
विद्यार्थियों के उत्कृष्ट परीक्षाफल के लिए स्कूल प्राचार्य विपिन कुमार, आरती मेहरा, प्रंबधक ममता ओझा, उपप्राचार्या जी रंजना कुमार, अनिता नायर, हेड मिस्ट्रेस अर्चना मेश्राम, सीनियर मिस्ट्रेस बलजीत कौर, व्याख्याता संजीव कुमार, रविधर दीवान, सीमा त्रिपाठी, भारती सिंह, दीपा मजुमदार, बी.एस. राजपूत, मनोज पांडे, सुनिता सक्सेना, ममता बोस, स्मिता साहू, शशि साह, रमिंदर कौर, राजेश्वरी गुुप्ता, सुजाता सोनकुल, एन. सुनील, जिशान बेग एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सामूहिक रुप से सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया।