पार्षद की मांग पर मंत्री ने दिया विकास की सौगात On the demand of the councilor, the minister gave the gift of development
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
*पार्षद की मांग पर मंत्री ने दिया विकास की सौगात* कवर्धा * – विकास की राह निहारती नगर पंचायत पंडरिया में छत्तीसगढ़ सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया ने नगर के वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद पदमनी संजू तिवारी की मांग पर लगभग 19 लाख रुपये के 4 विभिन्न निर्माण कार्यो की स्वीकृति प्रदान किया जिसके लिए पार्षद ने नगरीय प्रशासन मंत्री के प्रति ह्रदय से आभार वयक्त किया है।
पंडरिया नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद पदमनी संजू तिवारी ने बताया कि नगर का वार्ड क्रमांक 15 शुरुआत से ही भारतीय जनता पार्टी का गढ़ रहा है जहा भारतीय जनता पार्टी के 15 वर्षों के शासनकाल में विकास कार्य का कोई एक भी ठोस कार्य नही हुआ है । पार्षद श्रीमती तिवारी ने बताया कि केबिनेट मंत्री अकबर भाई के निर्देशानुसार जनभावनाओं के अनुरूप वार्ड में विकास कार्य की योजना बनाकर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के समक्ष प्रस्ताव रखे जिसपर नगरीय प्रशासन मंत्री ने अपनी सहमति देकर कार्यो की स्वीकृति प्रदान किया।
पार्षद ने बताया कि नगरीय प्रशासन मंत्री के स्वीकृति उपरांत नगर पंचायत पंडरिया के वार्ड क्रमांक 15 में जय सिंह राज के घर से दुर्गा भवन तक नाली निर्माण लागत राशि 3 लाख 64 हजार रुपये, दुर्गा भवन से रघुराज कन्या शाला तक सी सी रोड निर्माण लागत राशि 4 लाख रुपये , दुर्ज़ाबन्द तालाब के पास पुलिया /नाली निर्माण लागत राशि 8 लाख 86 हजार रुपये तथा शिवप्रसाद गुप्ता के घर से शत्रुघन गुप्ता के घर तक नाली निर्माण लागत राशि 2 लाख 20 हजार रुपये है जिसका निविदा जारी करने की प्रक्रिया प्राम्भ हो गई है। पदमनी तिवारी ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव के दरमियान केबिनेट मंत्री अकबर भाई एवं पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर के समक्ष वार्ड 15 के निवासियों ने दुर्ज़ाबन्द तालाब की गंदगी की बात रखते हुए उक्त गन्दगी को दूर कराने की मांग रखे थे जिसके परिप्रेक्ष्य में दुर्ज़ाबन्द तालाब के पास पुलिया/नाली निर्माण के लिए 8 लाख 86 हजार की स्वीकृति माननीय नगरीय प्रशासन मंत्री ने दिया है ।