छत्तीसगढ़

कवर्धा में हुआ जिसमे कांग्रेस सेवादल जिला संगठन प्रमुख के द्वारा गर्म जोशी से स्वागत कियाकवर्धा में हुआ जिसमे कांग्रेस सेवादल जिला संगठन प्रमुख के द्वारा गर्म जोशी से स्वागत किया Happened in Kawardha in which Congress Sevadal was warmly welcomed by the district organization chief

छ ग प्रदेश सेवादल के महासचिव व रायपुर संभाग प्रभारी राजेश प्रसाद गुप्ता जी व साथ मे परविंदर सिंग जी कांग्रेस जिला सचिव दुर्ग का दो दिवसीय ( 29 व 30 जुलाई )दौरा कार्यक्रम हमारे जिला कवर्धा में हुआ था, जिसमे कांग्रेस सेवादल जिला संगठन प्रमुख के द्वारा गर्म जोशी से स्वागत किया गया, सेवादल महासचिव राजेश गुप्ता जी सेवा दल कार्यकर्ता से मुलाकात कर संगठन की जानकारी लिया, साथ ही *जिला स्तरीय कैम्प कराने व संगठन विस्तार करने पर विशेष जोर दिया*। साथ ही सेवादल जिला अध्यक्ष मुकेश झारिया जी के जयेष्ठ पुत्र के कोरोना काल मैं मृत आत्मा को सांत्वना स्वरूप जिला अध्यक्ष से मिलना हुआ, तथा जिला कवर्धा में देवी देवताओं का दर्शन करने का स्वभाग्य प्राप्त हुआ।जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित सेवादल जिला *अध्यक्ष मुकेश झारिया जी* रहस वारते स्टेट ज्वाइंट कम्युनिकेशन कोऑर्डिनेटर, रोहित साहू ग्रामीण अध्यक्ष यंग ब्रिगेड़, पदुम सेन शहर अध्यक्ष यंग ब्रिगेड़, चंद्रा नामदेव जिला सचिव कांग्रेस सेवा दल पूना राम साहू, मनोज निर्मलकर देवसिंह ध्रुव धनुष टांडिया जी प्रदेश सचिव रामानुज श्रीवास जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

*रहस वारते*
स्टेट जॉइंट कम्युनिकेशन कोऑर्डिनेटर कांग्रेस सेवा दल छ ग.

Related Articles

Back to top button