छत्तीसगढ़

जनसामान्य एवं चिटफंड कंपनियों से आवेदन पत्र आमंत्रित Applications invited from public and chit fund companies

जनसामान्य एवं चिटफंड कंपनियों से आवेदन पत्र आमंत्रित
आवेदन पत्र 2 अगस्त से 8 अगस्त 2021 तक जमा होंगे जमा
डिप्टी कलेक्टर फागेश सिन्हा बनाये गये नोडल अधिकारी
नारायणपुर 30 जुलाई 2021 – राज्य षासन के निर्देशानुसार चिटफंड से संबंधित निवेशकों से आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में लिया जाएगा। यह आवेदन आगामी 2 अगस्त 2021 से 6 अगस्त 2021 तक जिला कार्यालय मे लिया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने जिले के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री फागेश सिन्हा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नोडल अधिकारी श्री फागेश सिन्हा ने बताया कि जिले  के सामान्य/निवेशकों से चिटफंड से संबंधित आवेदन कलेक्टर कार्यालय मे प्राप्त किया जाएगा। इसके लिए विशेश रूप से जनपद पंचायत नारायणपुर एवं ओरछा तथा नगरपालिका क्षेत्र नारायणपुर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेश रूप से प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा गया है। इसके अतिरिक्त आवेदन करने के लिए जनसामान्य तथा निवेशकों द्वारा आवेदन पत्र का प्रारूप जिला कार्यालय (अल्प बचत षाखा) एवं जनपद पंचायत नारायणपुर और ओरछा सहित नगर पालिका नारायणपुर से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र को भरकर जिला कार्यालय नारायणपुर में 2 अगस्त से 8 अगस्त 2021 तक जमा किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button