छत्तीसगढ़

विज्ञान सामग्री और फर्नीचर खरीदी में हुये भ्रष्टाचार में नप गई जिला शिक्षा अधिकारी District Education Officer measured in corruption in purchase of science material and furniture

विज्ञान सामग्री और फर्नीचर खरीदी में हुये भ्रष्टाचार में नप गई जिला शिक्षा अधिकारी

 

देव यादव
बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने बेमेतरा जिले में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रयोगशाला सामग्री खरीदी तथा फर्नीचर खरीदी में हुए भ्रष्टाचार का मामला छत्तीसगढ़ विधानसभा में ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से उठाया अपनी बात रखते हुए बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि बेमेतरा जिले में 49 लाख 70 हजार 500 सौ 60 रुपए के विज्ञान सामग्री की खरीदी हेतु स्कूलों को पुर्नबटन किया गया साथ ही तीन फर्म के कोटेशन भी स्कूल के प्रचार को दिया गया तथा जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा प्राचार्य को कहा गया कि इन तीन फर्मों के कोटेशन में से किसी एक से समान क्रय किया जावे इस प्रकार दबाव पूर्वक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा प्राचार्यो से विज्ञान सामग्री की खरीदी कराई जिससे स्कूलों में आवश्यकता अनुसार विज्ञान सामग्री की खरीदी नहीं हो सकी का ऐसा सिर्फ कमीशन का खेल होने के कारण किया गया इसी तरह फर्नीचर खरीदी जो जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा की गई है जिसके लिए राज्य शासन ने 01 करोड़ 61 लाख 95 हजार 800 सौ 70 रुपए आवंटित किए थे इस खरीदी में फर्नीचर की गुणवत्ता का ध्यान ही नहीं रखा गया फर्नीचर खरीदी में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि सी.एस.आई.डीसी. के मानकों के अनुरूप फर्नीचर की क्वालिटी नहीं है खरीदे गए फर्नीचर की जिला स्तर पर गुणवत्ता समिति से जांच भी नहीं कराई गई है जबकि सप्लाई किए गए फर्नीचर बहुत ही हल्के क्वालिटी के हैं जो टिकाऊ नहीं है साथ ही विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा के द्वारा क्रय किए गए सामानों के भुगतान को बिना सामग्री के स्कूल में पहुंचे किया जा रहा है जो बड़े भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है चंदनू सवितरण केंद्र के सभी हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में विज्ञान सामग्री का भुगतान कर किया गया है जबकि मोहरेंगा,चदनू,खाम्ही, नरी में विज्ञान सामग्री पहुंची ही नहीं है विधायक आशीष छाबड़ा ने अपने विधायक कार्यकाल में प्रथम बार छत्तीसगढ़ विधानसभा को ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से संबोधित किया ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा की बातों पर सत्तापक्ष के विधायकों के साथ-साथ विपक्ष के विधायकों ने भी विधायक आशीष छाबड़ा की बातों का एक सुर से समर्थन किया तथा संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल
प्रभाव से निलंबित करने की मांग मंत्री से की जिस पर शिक्षा मंत्री प्रेमसाय साय सिंह टेकाम ने सदन में घोषणा करते हुए कहा कि बेमेतरा जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किए गए खरीदी की जांच कराई जाएगी तथा जांच रिपोर्ट आने पर कठोर कार्यवाही की जावेगी साथ ही बेमेतरा जिला शिक्षा अधिकारी को जांच होने तक संयुक्त शिक्षा कार्यालय दुर्ग में अटैच करते हुए बेमेतरा जिला शिक्षा अधिकारी के पद से हटाए जाने की घोषणा की जिसका समूचे सदन ने स्वागत किया ज्ञात हो कि दैनिक समाचार पत्रों में इस खरीदी में भ्रष्टाचार के समाचार छापे जाने पर विधायक आशीष छाबड़ा ने इसे गंभीर मामला बताते हुए विधानसभा में बात उठाने की बात कही थी जिसे उन्होंने अपने कथन अनुसार पूरा भी किया बेमेतरा जिले में विधायक आशीष छाबड़ा द्वारा ध्यान आकर्षण का प्रस्ताव रखे जाने का वीडियो वायरल होते ही चौक चौराहों पर इस मामले में हुई कार्रवाई पर लोगों ने संतोष व्यक्त कर रहे हैं

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button