छत्तीसगढ़
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्री मोदी आज दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम से बोर्ड परीक्षा 2024 से पहले देशभर के विद्यार्थियों के तनाव को कम करने के लिए ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्री मोदी आज दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम से बोर्ड परीक्षा 2024 से पहले देशभर के विद्यार्थियों के तनाव को कम करने के लिए ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में विद्यार्थियों से बातचीत कर मार्गदर्शन प्रदान कर रहे है। कबीरधाम जिले में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जहां प्रधानमंत्री श्री नरेंद्री मोदी जी के संवाद का सीधा प्रसारण को विद्यार्थियों द्वारा श्रावण किया जा रहा है। कार्यक्रम में सांसद श्री संतोष पाण्डेय विशेष रूप से उपस्थित है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट, कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल सहित जिला शिक्षक अधिकारी और शिक्षक, विद्यार्थी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्री मोदी जी का संवाद का श्रवण कर रहे हैं।