छत्तीसगढ़बिलासपुर

दीनबंधु हेल्प फॉउंडेशन व रोको टोको अभियान बिलासपुर द्वारा कोरोना से बचाव हेतु प्रचार-प्रसार व मास्क वितरण , Dinabandhu Help Foundation and Roko Toko Abhiyan, Bilaspur, campaign for the prevention of corona and distribution of masks.

दीनबंधु हेल्प फॉउंडेशन व रोको टोको अभियान बिलासपुर के द्वारा ईदगाह चौक, फूल चौक, शनिचरी बाजार चौक, देवकीनन्दन चौक जैसे इत्यादी चौको में कोरोना को देखते हुए रोको-टोको अभियान चलाया गया। छत्तीसगढ़ शासन के दिशा-निर्देशन में चल रहे कोविड-19 वैश्विक महामारी के  रोकथाम व लोगों को जागरूक करने के लिए बगैर मास्क पहने यात्रियों को समझाइश दी जा रही है। इस दौरान शहरवासियों को मास्क का उपयोग करने, सही ढंग से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने, हाथों को नियमित धोने तथा सेनेटाइजर का प्रयोग करने लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है, ताकि खुद बचे अपनों को बचाए। साथ ही नागरिकों को बताया जा रहा कि सावधानी बरते और सुरक्षित रहें। गौरतलब है कि लोगों के द्वारा कोरोना संबंधी निर्देशों का पालन सही तरीके से नहीं करने की वजह से कोरोना की दूसरी और भयावाह लहर ने कहर बरपाया था। रोको-टोको अभियान के तहत बिना मास्क वाले राहगीरों को रोककर जागरूक किया जा रहा है। उन्हे मास्क लगवा कर ही वाहन चलाने को कहा जा रहा है। जो राहगीर मास्क का सही ढ़ग से प्रयोग नहीं कर रहे हैं, उन्हें सही ढ़ंग से मास्क के प्रयोग के बारे में समझाइश देते हुए उन्हे सही ढ़ग से मास्क पहनने हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है। अभियान जारी है।दीनबंधु हेल्प फॉउंडेशन द्वारा भी 600 मास्क बांटा गया व लोगो को अपील किया गया कि कोरोना वायरस अभी वर्तमान में पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। तीसरी लहर की आशंका है। मास्क अवश्य लगाएं, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर आवश्यक दूरी बनाए। सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। व वैक्सीन अवश्य लगवाएं और दूसरों को प्रेरित करें। तीसरी लहर की आशंका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इस रोको टोको अभियान में जिला समन्वयक अभिषेक चौबे जी, पूनम सिंह (शिक्षिका- ग्राम फरहदा), दीनबंधु हेल्प फॉउंडेशन के उपाध्यक्ष अरुण साहू, प्रंबंधक नितेश मोहले, एवं स्वयंसेवकों में नेहा परिहार, आकाश सोनी, मोइन खान, तरुण सोनी, करण साहू, अजय बंजारे, रोशनी साहू, पूजा वर्मा, आशिका घोरे, परदेसी धुरी, सरिता खैरवार, राहुल सिंह, मनीष, हर्ष शर्मा, दीक्षा चौबे, श्रेया तिवारी, कार्तिकी, दीक्षा तिवारी, तंजीमज्योति,साहू रानी ध्रूव , अमन सिंह, सुखडौलमनु, नवीन, प्रीति रात्रे, रश्मि खान, ऐश्वर्या साहू, दिव्या कौशिक, सूरज साहू, आस्था शुक्ला आदि शामिल हुए।

 

Related Articles

Back to top button