चांपा ओवर ब्रिज का निरीक्षण -Inspection of Champa Over Bridge
चांपा ओवर ब्रिज का निरीक्षण –
कलेक्टर श्री शुक्ला ने आज चांपा-बम्हनीडीह मार्ग में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का भी सघन निरीक्षण किया। इस बी दौरान उन्होंने कार्यपालन अभियंता को कोरबा मार्ग से रेलवे ओवरब्रिज को जोड़ने वाले पहुंच मार्ग में शेष बचे कार्यों को 20 सितंबर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने रेलवे ओवरब्रिज से चांपा की ओर से जुड़ने वाले एप्रोच मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ब्रिज में पड़े मुरूम को 2 दिन के भीतर रेलवे स्टेशन के सामने सड़क के गड्ढे में पाटने के निर्देश नगर पालिका अधिकारी को दिए। उन्होंने एसडीएम श्री सुभाष राज को इस कार्य का पर्यवेक्षण करने कहा। एसडीएम ने चांपा नगर पालिका अधिकारी को हिदायत देते हुए कहा कि उक्त कार्य समय पर पूरा नहीं होने पर उनकी वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस आर बंजारे, एस डी एम चांपा श्री सुभाष राज़, जांजगीर श्रीमती मेनका प्रधान, डॉ अनिल जगत सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।