सट्टा पट्टी लिखते दो आरोपी को बेमेतरा सिटी कोतवाली पुलिस ने पकड़ा Bemetara City Kotwali police caught two accused writing satta belt
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/07/IMG-20210729-WA0041.jpg)
सट्टा पट्टी लिखते दो आरोपी को बेमेतरा सिटी कोतवाली पुलिस ने पकड़ा
धारा 4, क,
जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा/थाना बेमेतरा सिटी कोतवाली,,,, सट्टा पट्टी कारवाही,,, कुछ दिनों से शहर में सट्टा लिखे जाने की सूचना मिल रही थी कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी श्री राजेश मिश्रा द्वारा आरोपी को पकड़ने टीम भेजी गई,,, आरोपी त्रिलोक वर्मा पिता कुमार वर्मा उम्र 24 वर्ष वार्ड क्रमांक 9 कोबिया को 3730 रुपए ,नगद ,सट्टा पट्टी , पेन के साथ उपस्थित गवाहों के समक्ष ,थाना बेमेतरा में अपराध धारा 4, क,
जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई,,,,, वही दूसरा आरोपी राजेश वर्मा पिता संतोष वर्मा उम्र 32 वर्ष, वार्ड क्रमांक 20 ,कुर्मी पारा बेमेतरा निवासी, हीरो शोरूम के बगल में वेल्डिंग दुकान के आड में सट्टा पट्टी लिखते हुए नगद 1940 रुपए के साथ पुलिस द्वारा पकड़ कर ,अपराध धारा 4 ,क ,जुआ ए.के तहत कारवाही की गई,,, इस कार्रवाई में ए.एस .आई. शर्मा आर.संदीप साहू , जितेन्द्र वर्मा की सराहनीय भूमिका रही
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ बेमेतरा छत्तीसगढ़