छत्तीसगढ़

आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में शिक्षक और पालकों की बैठक संपन्न Teacher and parents meeting concluded in Atmanand Government English Medium School

आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में शिक्षक और पालकों की बैठक संपन्न

कवर्धा, 28 जुलाई 2021। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कवर्धा में 28 जुलाई बुधवार को विद्यालय परिसर में शिक्षक, पालकों का बैठक आयोजन प्राचार्य श्री रंगलाल बारले की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें 2 अगस्त से ऑफलाईन विद्यालय संचालन, यूनिट टेस्ट 1 के परिणामों की घोषणा, मध्यान्ह संचालन, बच्चों की उपस्थिति के संबंध में विस्तृत चर्चा किया गया साथ ही अन्य गैर शैक्षणिक क्रियाकलापों में विद्यार्थियों की सहभागिता के संबंध में पालकों से आह्वान किया गया।

 


प्राचार्य श्री रंगलाल बारले ने अवगत कराया कि वर्तमान में 16 जुलाई को 15 अगस्त के पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रदेश स्तरीय भाग लेने के लिए इस विद्यालय के 3 विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। साथ ही पीसीआरए के द्वारा गत माह जून में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में इस विद्यालय के बच्चे भाग लिए जिसमें 2 बच्चे राज्य स्तर तथा 1 विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन किया गया है। दो पालियों में शिक्षक-पालक बैठक में लगभग 200 पालकों एवं समस्त शिक्षकों की उपस्थिति रही। जिसमें सर्वसम्मति से कक्षा 10 वीं और 12 वीं का ऑफलाईन तथा शेष कक्षाओं की पढाई ऑनलाईन के माध्यम से जारी रखने का निर्णय लिया गया।

Related Articles

Back to top button