महापौर सफीरा साहू एवं कविता साहू ने शहर के वार्डो में लाखों के सीसी सडकों एवं नाली निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन Mayor Safira Sahu and Kavita Sahu did Bhoomipujan of lakhs of CC roads and drain construction work in the wards of the city
महापौर सफीरा साहू एवं कविता साहू ने शहर के वार्डो में लाखों के सीसी सडकों एवं नाली निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन
राजा ध्रुव। जगदलपुर -आज शहर के महाराणा प्रताप वार्ड , रमैया , वार्ड ,लालबहादुर शास्त्री, विवेकानंद, वीरसावरकर, महारानी,व भगतसिंह वार्डो में अधोसंरचना मद से लाखो रुपए से अधिक के निर्माण कार्य का महापौर सफिरा साहू एवं नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू ने किया भूमि पूजन।
महाराणा प्रताप वार्ड में आर सी सी नाली लागत 9.22 लाख ,रमैया वार्ड मे सीसी सडक लागत 5.90 लाख रुपए, लालबहादुर शास्त्री वार्ड मे आरसीसी नाली निर्माण लागत 10.86 लाख रुपये, विवेकानंद वार्ड मे बी टी रिनेवल, आरसीसी नाली व पुलिया निर्माण लागत 10.81 लाख ,महारानी वार्ड मे आर सी सी नाली लागत 11.57 लाख ,वीरसावरकर वार्ड मे नाली व सी.सी सडक लागत 9.85 लाख ,भगत सिंह वार्ड मे आर सी सी नाली लागत 8.61 लाख के कार्यो का भूमि-पूजन किया
इस अवसर पर महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने कहा शहर विकास के तहत लगातार भूमिपूजन कर वार्डों मे कार्यो को किया जा रहा है हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के गढ़वो नवा छत्तीसगढ़ की मंशानुरूप गढबो नवा जगदलपुर की अवधारणा को साकार करने के लिए लगातार विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जा रहा है तथा शहर के हर वार्ड में अधोसंरचना विकास के लिए कृत संकल्पित हैं जनमानस के मांग के अनुरूप विकास किया जायेगा
वही महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने बताया की पिछले डेढ़ साल से कोरोनावायरस संक्रमण के कारण विकास कार्यों की गति धीमी पड़ी थी जिसे अब तेज किया जा रहा है और गढबो नवा जगदलपुर की अवधारणा को साकार किया जा रहा है शहर विकास के लिये लगातार कार्यो को किया जा रहा है जनता को मूलभूत सुविधाएं देना हमारा दायित्व है। इसी कडी मे शहर के वार्ड मे विकास के कार्य किये जायेंगे। वही अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू व पीडब्ल्यूडी सभापति यशवर्धन राव ने भी भूमिपूजन के दौरान शहर विकास पर अपनी बात रखी ।
इस दौरान महापौर श्रीमती सफीरा साहू ,अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू एम आई सी सदस्य यशवर्धन राव ,उदयनाथ जेम्स,राजेश राय ,विक्रम सिंह डांगी, सूषमा कश्यप,सुशीला बधेल,योगेंद्र पांडे , नरसिंह राव,नेहा धुव्र ,पंचराज सिंह, मानिकराम नाग,रीना धोष,दयावती देवागन,बलराम यादव,कमलेश पाठक , ललिता राव,श्वेता बधेल,मनोनीत पार्षद हरिश साहू , पूर्व पार्षद राणा धोष ,खेमसिंह देवागन, गजेन्द्र साहू व हेमंत धुव,उप अभियंता अमन नेताम,आशीष कोर्राम, अमर सिह व वार्ड वासी उपस्थित रहे