खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जोन दो के मोर जमीन मोर मकान के हितग्राहियों की सूची तैयार, List of beneficiaries of peacock land peacock house of zone two ready

सात दिवस के भीतर कर सकते हैं दावा-आपत्ति
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई में प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिए आवास मिशन शहरी 2022 अंतर्गत हितग्राही द्वारा व्यक्तिगत आवास निर्माण (मोर जमीन-मोर मकान) घटक के अंतर्गत आबादी भूमि पर काबिज हितग्राहियों को निर्धारित दिशा निर्देश अनुसार कट ऑफ तिथि 31 अगस्त 2015 के पूर्व काबीज हितग्राहियों के आवेदन पत्रों पर निकाय स्तर की गठित समिति द्वारा निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर पात्र/अपात्र पाए गए जोन क्रमांक 2 के कुल 30 हितग्राहियों की सूची तैयार कर ली गई है! इन हितग्राहियों का काबिज स्थल विवाद मुक्त होने पर प्रमाण पत्र भी जारी किया जाना है! प्रकाशित सूची में किसी भी व्यक्ति को यदि कोई दावा आपत्ति करनी हो तो सात दिवस के भीतर वैशाली नगर जोन कार्यालय में उपस्थित होकर आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है! निर्धारित तिथि के पश्चात दावा आपत्ति विचारणीय नहीं होगा और न ही किसी भी प्रकार की आपत्ति स्वीकार की जाएगी।

Related Articles

Back to top button