छत्तीसगढ़

भाजपा जिलामहामंत्री बेमेतरा विकासधर दीवान ने दी भाजपा कार्यकर्ताओं को उठवा देने की धमकी पूर्व मंत्री दयालदास बघेल कार्यकर्ताओं के समर्थन में कूदे

 

कांग्रेस के दलालों को जूता मारो सालों को के नारा को लेकर बमके भाजपा जिलामहामंत्री विकासधर दीवान

 

जिलामहामंत्री दीवान,देवदास चतुर्वेदी, व दयावन्त धर बांधे सहित समर्थकों ने कर दी भाजपा मंडल अध्यक्ष परस वर्मा की बुरी तरह पिटाई

 

भाजपा जिलामहामंत्री विकासधर दीवान का तानाशाही व गुंडागर्दी बेमेतरा जिला में चरम पर है

भाजपा पार्टी के कार्यक्रम में भाजपा जिला कोषाध्यक्ष झुग्गी झोपड़ प्रकोष्ठ अंकुश तिवारी के द्वारा

कांग्रेस के दलालों को जुता मारो सालों को,सत्ता के दलालों को जूता मारों सालों को का नारेबाजी करने पर जिला महामंत्री विकास दीवान चिढ़ कर मरवाने और उठवाने का धमकी देने लगे

जिसके खबर मिलतें ही पूर्व कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल के द्वारा कार्यकर्ताओं के सम्मान में कूदने पर दीवान के गुंडों के द्वारा व कांग्रेस से कुछ दिन पहले भाजपा में प्रवेश हुए भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष देवदास चतुर्वेदी के द्वारा उनपर हमला करने का योजनाबद्ध तरीके से प्रयास किया गया जिससे गार्ड और पुलिस के द्वारा उनको बचा कर और अंकुश तिवारी को गाड़ी में बैठाया गया

 

लगातार पूर्व मंत्री का करते है अपमान

पूर्व मंत्री बघेल को बार – बार भाजपा के कार्यक्रम में बुला कर अपमानित करते रहना नीचा दिखाना और लड़ाई करने का अवसर खोजना जिलामहामंत्री का काम हो गया है जिसके पूर्व में जिलामहामंत्री खास हुआ करते थे

 

जिसको लेकर अंकुश तिवारी के फ़ेसबुक में ये पोस्ट सामने आया कि यह सतनामी समाज का अपमान है , परस वर्मा को पिटवाना लोधी समाज का अपमान है और,मुझे और मनीष चौबे को अंजू बघेल जी के साथ खाली खुर्सी में बैठा देख जिलामहामंत्री के द्वारा उठवाना और पीछे बैठने कहना पहले से लड़ाई के योजना से आतुर होना प्रदर्शित करता है ये ब्राह्मण समाज का अपमान है ,और भाजपा के वरिष्ठ नेता वल्लभ सिंह ठाकुर जी को भाषण के लिए न बुलाना अपमान करना ठाकुर समाज का अपमान है और 20 सालों से पार्टी के लिए काम कर रहें 2000 मूल कार्यकर्ताओं का अपमान है…

 

उसके बाद पुलिस व सुरक्षा गार्ड के द्वारा पूर्व मंत्री व तिवारी को वहां से शांति से निकलने का आग्रह कर गाड़ी में बैठाया गया जिसके बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष परस वर्मा को अकेला पाकर उसके ग्रुप के द्वारा बुरी तरह से पिटाई कर दिया गया जिसमें विकासधर दीवान,देवदास चतुर्वेदी,दयावन्त धर बांधे व 5-7 अन्य शामिल थे

जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में माहौल गरमा गया कार्यकर्ताओं से बातचीत पर उनके द्वारा यह कहाँ गया कि आज के आयें काँग्रेसियों के सामने 20 साल से काम कर रहें मूल भाजपाइयों पूर्व मंत्री दयालदास बघेल,वरिष्ठ नेता टार्जन साहू,सुरेन्द्र ठाकुर,वल्लभ सिंह ठाकुर,खोरबहरा साहू,दिनेश सोनी को भाग कर जाना पड़ा और विडियो में स्पष्ट है आज के आये काँग्रेसिया देवदास चतुर्वेदी जिसको जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा का दायित्व है के द्वारा माहौल गरम कर भगाना और मारपीट करने को उकसवाना यह पार्टी के लिए दुर्भाग्य का विषय है

और कार्यकर्ताओं ने कहा गया कि हम पूछना चाहते है पार्टी के शीर्ष नेताओं से क्या ऐसे गुंडों पर पार्टी कार्यवाही करेगी जो पार्टी के कार्यकर्ताओं को खुलेआम उठवाने – मरवाने का धमकी दे रहा है और मंडल अध्यक्ष जैसे जिम्मेदार नेता को पिटवा रहा है और पार्टी के द्वारा ये सब पर शांत रहा गया तो ये हमारे लिए हमारे जैसे विधानसभा के हजारों छोटे कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटेगा यह हमारे लिए दुर्भाग्य का विषय है….

Related Articles

Back to top button