*26 जुलाई को सहसपुर में कारगिल शहीदों को नमन करते हुए विजय दिवस मनाये*

देवकर:- नगर क्षेत्र के ग्राम सहसपुर में 26 जुलाई को कारगिल शहीदों को नमन करते हुए विजय दिवस के रूप मे मनाये। वही कारगिल युद्ध में देश के जवानों के अदम्य साहस ने देश को विजय दिलवाई थी। लेकिन उस युद्ध में भारत माता के कई सपूतों को अपनी जान की आहुति भी देनी पड़ी। कारगिल युद्ध में सोनीपत जिले के छह जवानों ने अपनी शहादत देकर अपना नाम ऊंचा किया था। सरकार कारगिल शहीदों को नमन करने के लिए 26 जुलाई को विजय दिवस के रूप में मनाती है। कारगिल युद्ध मे देश के जवानों जुलाई कारगिल दिवस के अवसर पर ग्राम सहसपुर में चिराग मैराथन सहसपुर सदस्य ओंकार साहू, नागेश्वर साहू, महेश श्रीवास, ओंकार साहू, धनराज ठाकुर, अनीश ठाकुर, शेखर ठाकुर, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम के प्रमुख उपेंद्र हंसा, संतोष साहू भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा महामंत्री,अर्जुन ठाकुर, गोविंद साहू , पुरुषोत्तम साहू, टेकेंद्र सिंह राजपूत गुरुजी हमारे युवाओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद सहसपुर से देवकर तक 10 किलोमीटर की भारत के राष्ट्रध्वज तिरंगा लेकर शोभा यात्रा लगाए एवं सभी स्कूलों में जाकर कारगिल दिवस के बारे में बच्चों को बताएं।