सबका संदेश के लिए राकेश जसपाल की रिपोर्ट :
रायपुर/ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने अपने जन्मदिन की खुशियां सादगी पूर्ण तरीके से एस, ओ, एस, चिल्ड्रन विलेज के बच्चों के साथ केक काटकर मनाया, साथ ही साथ जगतगुरु पत्रिका का विमोचन हुआ जिस के संरक्षक डॉक्टर पार्वती कुर्रे एवं संपादक शुभम बंजारे जी हैं, पत्रिका में रुद्र कुमार जी के जीवन परिचय सामाजिक यात्रा राजनीतिक सफर एवं सतनामी समाज के आदर्श आचार विचार रहन-सहन गिरौदपुरी धाम का विवरण है सतनाम संदेश यात्रा का उद्देश्य और सामाजिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया मंत्री जी के जन्मदिन पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए, शुभकामनाएं एवं बधाइयां उपस्थित लोगों ने दी इस कार्यक्रम में अहिवारा विधानसभा नंदिनी अहिवारा नगर अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा गजबे ने 45 केक एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी, महिला कांग्रेस महामंत्री मंजूषा यादव ने पुष्प वर्षा अर्पित कर मंत्री जी को शुभकामनाएं एवं बधाई दी अहिवारा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रामपाल ने सेवादल संगठन की महिलाओं के साथ मंत्री जी को फूल मालाओं से लाद दिया एवं केक भेंट कर जन्मदिन की खुशियों को साझा किया और जन्मदिन की शुभकामनाएं दी अपने कांग्रेस सेवादल महिलाओं के साथ,,